Bigg Boss 12: टास्क के दौरान रोहित सुचांती ने की यह गंदी हरकत, घरवाले रह गए हैरान
हमने बीते सीजन में प्रियंका जग्गा को देखा था, जिन्होंने टास्क को पूरा करने की एवज में टॉयलेट न जा कर टास्क के दौरान ही पेशाब कर दिया. बावाली बाबा स्वामी ओम ने घरवालों को परेशना करने के लिए कथित तौर पर अपना पेशाब साथी कंटेस्टेंट्स के ऊपर फेंक दिया था.
बिग बॉस हाउस का हर दिन अप्रत्याशित होता है क्योंकि घर में रह रहा कंटेस्टेंट किस दिन क्या कर दे किसी को नहीं मालूम. घर में रह रहे कंटेस्टेंट टास्क में बने रहने के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते हैं. हमने बीते सीजन में प्रियंका जग्गा को देखा था, जिन्होंने टास्क को पूरा करने की एवज में टॉयलेट न जा कर टास्क के दौरान ही पेशाब कर दिया. बावाली बाबा स्वामी ओम ने घरवालों को परेशना करने के लिए कथित तौर पर अपना पेशाब साथी कंटेस्टेंट्स के ऊपर फेंक दिया था. हालांकि, उनका ये काम टास्क के मुताबिक नहीं था. इस सीजन में भी एक और कंटेस्टेंट ने टास्क के दौरान ही पेशाब कर दिया है. रोहित सुचांती ने टास्क के दौरान सुरभि राणा के लिए कंपटीट करने के दौरान ने एक सिपर में पेशाब कर दिया.
Kya @imrohitsuchanti seh paayenge saare pressure #SurbhiRana ke captaincy ki talwaar bachaane ke liye? Tune in tonight at 9 PM for your dose of laughter. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/AKG2KlsVCd
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 29, 2018
टास्क के अनुसार गार्डन एरिया में दीपिका, रोमिल, सुरभी और दीपक के नाम की तलवार चार अलग-अलग चट्टानों के अंदर रखी गई थीं. दावेदारों को चार अन्य लोगों को चुनना था जो इन तलवारों की रक्षा कर सकें. जब तक वे उन तलवारों की रक्षा कर रहे थे इस दौरान उन्हों टॉयलेट के ब्रेक के लिए भी छुट्टी की अनुमति नहीं थी. टास्के के लिए दीपिका ने मेघा को, रोमिल ने जसलीन को, दीपक ने करणवीर को और सुरभि ने रोहित को तलवार की निगरानी करने के लिए चुना.
सुरभि का प्रतिनिधित्व कर रहे रोहित को टॉयलेट लगी थी जिसकी वजह से वह टास्क में ध्यान केंद्रित करने में सक्षम नहीं थे. इस बीच श्रीसंत और रोमिल ने रोहित को टास्क करने से विचलित भी किया. जब उन्हें पता चला कि वह पेशाब करना चाहता थे तब हर किसी ने रोहित का मजाक उड़ाया.
फिर रोहित ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि वह गार्डन एरिया में ही सबके सामने पेशाब कर देंगे. करणवीर ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि ये आदमी के शरीर का नेचर होता है. इसके बाद दीपक ठाकुर ने रोहित को एक कंबल से ढक लिया और बाद में रोहित ने अपने को-कंटेस्टेंट्स के सामने एक सिपर में पेशाब किया.
ऐसी घटना के बारे में बता दें कि बीते सीजन में प्रियंका जगगा, स्वामी ओम, प्रिया मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स को अपने से संबंधित टास्क के दौरान शो में ऐसा करते हुए देखा भी गया है.