बिग बॉस सीज़न 12 का पहला खत्म हो चुका है शो के अंदर घर वाले आपस में घुलने-मिलने के साथ साथ लड़ाइयां भी करते नजर आए. बहुत सारे झगड़े, नॉमिनेशन, काल कोठरी से लेकर टॉरचर रूम में भेजे जाने तक की एक्टिविटी देखी गई.
ऐसी खबरें हैं कि घर में कालकोठरी की सजा काट रहे तीन नामों के अलावा दीपिका कक्कड़ के साथ-साथ जोड़ी के रूप में घर वालों ने रोशमी और कृति की असफल कप्तानी के चलते उन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है.
आज के शो में एक खास चीज भी देखने को मिलने वाली है, और वो है घर में सबसे एंटरटेनिंग कैरेक्टर दीपक ठाकुर का नया लुक. जी हां दीपक आज रात एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं. उनके इस लुक के पीछे श्रीसंत का हाथ है. दीपक को नया लुक लेने के लिए श्रीसंत ने करणवीर बोहरा की भी मदद ली.
आप दीपक के इस नए लुक के बारे में क्या सोचते हैं? हमें नीचे कमेंट कर के बताएं.
Bigg Boss 12: श्रीसंत ने दिया बिहारी सिंगर दीपक ठाकुर को रॉकस्टार वाला लुक
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
24 Sep 2018 08:28 PM (IST)
आज के शो में एक खास चीज भी देखने को मिलने वाली है, और वो है घर में सबसे एंटरटेनिंग कैरेक्टर दीपक ठाकुर का नया लुक. जी हां दीपक आज रात एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -