बिग बॉस 12: सबा खान ने इस वजह से दीपिका कक्कड़ को कहा 'घटिया औरत'
आज के एपिसोड में सिंग्लस, जोड़ियों से गोल्डन रिंग हासिल करने के लिए उन्हें यातनाएं देते नजर आएंगे. शो की तरफ से जारी किए गए प्रोमों के मुताबाकि सिंगल्स यह तय करेंगे कि प्रत्येक जोड़ियों में कौन में से कौन कुर्सी पर बैठेगा.
बिग बॉस 12 का इस हफ्ते का लक्जरी बजट टास्क स्पष्ट रूप से जोड़ी बनाम सिंगल्स होने जा रहा है. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि जोड़ियों ने सिंगल्स को लक्जरी टास्क में काफी यातनाएं दीं. आज सिंग्लस को इस टास्क में समुद्री लुटेरे के रूप में देखा जाएगा.
अब आज के एपिसोड में सिंग्लस, जोड़ियों से गोल्डन रिंग हासिल करने के लिए उन्हें यातनाएं देते नजर आएंगे. शो की तरफ से जारी किए गए प्रोमों के मुताबाकि सिंगल्स यह तय करेंगे कि प्रत्येक जोड़ियों में कौन में से कौन कुर्सी पर बैठेगा.
खान बहनों में से सिंग्लस ने सोमी खान का चयन किया. जिन्हें यातनाएं देने के लिए शैम्पू से नहलाने की शुरूआत की जाती है. दीपिका कक्कड़, करणवीर और नेहा शैम्पू के सहारे सोमी को यातनाएं देने की कोशिश करते हैं. शैम्पू उनके बाल के सहारे उनकी आंखों में चला जाता है जिसकी वजह से सोमी का बुरा हाल हो जाता है. इसे देख कर सबा तब तिलमिला जाती हैं दीपिका को गुस्से में चिल्लाकर बुरा भला कहती हैं. टास्क के दौरान सबा ने कहा, 'दीपिका एक नंबर की घटिया औरत हैं.'
इतना ही नहीं, बाद में भी सबा घर के अंदर दीपिका दीपिका को कहती हैं कि वो सती-सावित्री का ढ़ोंग करती हैं. यहां तक कि सबा ने दीपिका के सामने उन्हें घटिया औरत कह डाला.
देखें प्रोमो
बता दें इस सप्ताह, नॉमिनेट किए जाने वाले कंटेस्टेंट्स में करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, रोमिली चौधरी-निर्मल सिंह और कृति वर्मा-रोशमी बनिका का नाम शामिल है.Singles hain taiyaar jodiyon se badla lene ke liye! Kya #SomiKhan bach payengi unke iss gusse se? Janne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/7UrUUdh4HQ
— COLORS (@ColorsTV) September 26, 2018