नई दिल्ली: वीकेंड के वार की शुरुआत सलमान के बेहद खास दोस्त गोविंदा के बिग बॉस के घर आने से हुई. वहीं, सलमान और गोविंद ने तो एकदूसरे के साथ हंसी-मजाक किया. लेकिन जब बारी आई घरवालों की तो उनपर प्रश्नों के जरिए प्रहार किया. जब गोविंदा घरवालों से रुबरु हुए तो उन्होंने घरवालों के सामने एक चैलेंज रखा दिया. इसमें कंटेस्टेंट्स को सेल्समैन बनना था और प्रोड्क्ट बेचना था.
सबसे पहले सुरभि को प्रेशर कूकर श्रीसंत ब्रांड वाला बेचने था तो उन्होंने इसे बेचने के लिए एड का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ये श्रीसंत प्रेशर कूकर है, जैसे प्रेशर कूकर की सीटी बजती है वैसे ही श्रीसंत के गुस्से की सीटी बजती है. कभी-कभी ज्यादा पकाने से प्रेशर कूकर जल जाता है वैसे ही श्रीसंत को कोई ज्यादा उकसा दे तो वो भड़क जाते हैं. इसके बाद प्रेशर कूकर बेचते हुए श्रीसंत को पहना दिया.
फिर दीपिका की बारी आई और उन्हें सुरभि बम बेचने था. इस कड़ी में जब दीपक की बारी आई तो उन्हें बोला गया कि आपको अनूप-जसलीन छुरी बेचनी है जिसके लिए वो संघर्ष करते दिखे. फिर कुछ देर बाद उन्होंने प्रोडक्ट को बेचने के लिए जिंगल दी और कहा, अनूप जी कद्दू हैं और जसलीन छुरी हैं. आखिरकार दीपक ने अनूप को छुरी बेच ही दी.
इसके बाद सलमान और गोविंदा एक दूसरे के साथ अनुमान लगाने वाले गैस गेम खेलते दिखे. इसमें एक ऐसा पल भी आया जब सलमान अपना ही डांस किया हुआ सॉन्ग 'दिल दीवाना' भूल गए. वहीं, सलमान खान ने बताया हुए सबको हैरान में डाल दिया कि उनसे बेहतर एक्टर शाहरुख खान हैं. इसे गेम को खत्म करते हुए दोनों साड़ी में डांस करते दिखे.
इस बीच जब सलमान ने वीकेंड का गुनहगार घरवालों से पूछा तो सभी ने सुर से सुर मिलाते हुए नेहा पेंडसे का नाम लिया, लेकिन दीपक ने सुरभि का नाम ले लिया. शो के आखिर में दीपक, शिवाशीष से लड़ते दिखे. दीपक ने चिल्लाते हुए शिवाशीष को कहा, "मुझे जब पता चला उसी समय इशारा किया होता, तुझे हारने का डर था ना और तू कैप्टन बनना चाहता था."