बिग बॉस 12 के फैंस अपने पसंदीदा शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस 12 का तीसरा प्रोमो रिलीज़ किया गया है. प्रोमो को कलर्स टीवी के सीईओ राज नाइक ने अपने ट्विटर हैडल से ट्वीट किया. प्रोमो में शो के अंदर आने वाले विचित्र जोड़ियों की तरफ इशारा किया गया है.


प्रोमो में सलमान खान, जो शो के मेजबान हैं, एक सरकारी अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं. अभिनेता एक कामचोर मैडम और चुगलखोर चपरासी की आपसी चुगली की बात बता रहे हैं.


प्रोमो देखें -






सलमान आए दिन अलग-अलग प्रोमो से दर्शकों को शो में हिस्सा लेने वाले कुछ और 'विचित्र जोड़ीयों' को पेश करते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि अभी तक अटकलें हैं कि शो के अंदर हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स एक जोड़ी के तौर पर नजर आएंगे. इस जोड़ी में सास-बहू की जोड़ी, जुड़वां बहनों की जोड़ी, अधिकारी और चपरासी की जोड़ी वगैरह.


बिग बॉस 12 में भाग लेने वाले सेलिब्रिटी जोड़ी में चंद नाम सामने आए हैं जिनमें- मिलिंद सोमन-अंकिता कोनवार, दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, परम सिंह, स्कारलेट एम रोज़, फलक और शाफक नाज़, डैनी डी और महिका शर्मा इत्यादि. बिग बॉस 12 को 16 सितंबर टेलीकास्ट किया जाएगा.