BIGG BOSS 12: सलमान ने अपने मशहूर गाने की धुन पर गाया बिग बॉस के लिए खास गाना
सलमान खान ने आज अपने उत्साही फैंस और दर्शकों के लिए कुछ विशेष योजना बनाई है. नए प्रोमो में, सलमान ने 'मैं हू' की धुनों पर शो के अंदर एक गाना लिखा था.
![BIGG BOSS 12: सलमान ने अपने मशहूर गाने की धुन पर गाया बिग बॉस के लिए खास गाना BIGG BOSS 12: Salman Khan sings a SPECIAL song for the show BIGG BOSS 12: सलमान ने अपने मशहूर गाने की धुन पर गाया बिग बॉस के लिए खास गाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/22135030/dfadffadffadfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज के दिन की शुरूआत में हमने पहले आपको बताया था कि इस सप्ताह कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 12 में एक बड़ा मोड़ आ सकता है. इस हफ्ते नॉमिनेट किए सदस्यों में दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोड, सबा खान-सोमी खान, सौरभ-शिवशीश और कृति वर्मा-रोशमी बनिक का नाम शामिल हैं. नवीनतम रिपोर्टों के मुताबिक, इस हफ्ते शो से घर से कोई बेघर नहीं होने वाला है.
लेकिन यह बात निश्चित है कि सलमान खान आज के वीकेंड एपिसोड में कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास लेने वाले है. खैर, सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान खान ने आज अपने उत्साही फैंस और दर्शकों के लिए कुछ विशेष योजना बनाई है. नए प्रोमो में, सलमान ने 'मैं हूं हीरो तेरा' की धुनों पर शो के अंदर एक गाना गाया.
देखें वीडियो
.@BeingSalmanKhan ka ye song for Bigg Boss season baara, kar dega tumhe khush mere yaara! Tune in tonight at 9 PM for the first #WeekendKaVaar of the season. #BiggBoss12 pic.twitter.com/i5gw4KQWQZ
— COLORS (@ColorsTV) September 22, 2018
बिग बॉस 11 की तुलना में बिग बॉस 12 दर्शकों का ज्यादा मनोरंजन नहीं कर पा रहा है. शो के दर्शक अनावश्यक झगड़ों को छोड़कर, बिग बॉस के सीजन 12 को देखने में दिलचस्प नहीं दिखा रहे हैं.
अब देखना होगा कि शो के अंदर आज वीकेंड का वार कैसा होने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)