कलर्स टीवी के सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' का वीकेंड एपिसोड 'वीकेंड का वार' काफी दिलचस्प होता है. सिर्फ इसलिए नहीं कि शो में होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शकों से मुखातिब होते हैं, बल्कि शो में कोई न कोई गैरलोकप्रिय कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाता है. हम यहां गैरलोकप्रिय इस लिए कह रहे हैं क्योंकि उस कंटेस्टेंट को बिग बॉस देखने वाली जनता ही कम वोट देकर वोट आउट करती हैं.
इस हफ्ते के वीकेंड एपिसोड में डबल एविक्शन होने वाला है. यानी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए सदस्यों में से कोई दो कंटेस्टेंट बेघर हो जाएगा. इस का खुलासा खुद सलमान खान ने बीते एपिसोड में किया. रोमिल, जसलीन, दीपिका, दीपक और मेघा को इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. इन कंटेस्टेंट्स में से दो को निश्चित रूप से घर से जाना होगा क्योंकि ग्रैंड फाइनल सिर्फ तीन सप्ताह दूर है. श्रीसंत, करणवीर, रोहित और सुरभि इस हफ्ते सुरक्षित हैं.
आज रात के एपिसोड का प्रीव्यू टीज़र कलर्स के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. आज वीकेंड का वार में सलमान खान के खास मेहमान बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख होंगे. शो के सेट पर दोनों कुछ मजेदार क्षण आपस में शेयर करते हुए नजर आएंगे.
इसके अलावा श्रीसंत और सुरभि की फैमिली भी आज बिग बॉस के घर में नजर आने वाली है, जिनसे शो के होस्ट सलमान खान मुखातिब होंगे. शो के दौरान श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी, सुरभि को दोषी ठहराती हुई नजर आएंगी. उनके मुताबिक सुरभि जबरदस्ती श्रीसंत के मुंह से बाते उगलवाने की चेष्टा में रहती हैं.
भुवनेश्वरी वहीं नहीं रुकती हैं, जब सुरभि के भाई सलमान को बताते हैं कि घर में हर कोई सुरभि को टारगेट करने की कोशिश करता है. इस पर भुवनेश्वरी कहती हैं कि हर कोई नहीं बल्कि सुरभि ही पूरे घर को टारगेट करती हैं.
विशेष एपिसोड में करणवीर की पत्नी टीजे भी भुवनेश्वरी और सुरभि के भाई के साथ शो के सेट पर नजर आएंगी.
बता दें सलमान कल के एपिसोड में सुरभि और रोहित सुचांति से अपसेट नजर आए. उन्होंने श्रीसंत के करियर का मज़ाक उड़ाने और इसे लेकर घर का माहौल खराब करने के लिए उनसे सवाल किए.