Bigg Boss 12: सलमान ने दी शो छोड़ने की धमकी, लगाई सबा और सृष्टि को जमकर लताड़
कप्तानी टास्क में हुई करतूतों से गुस्साए सलमान खान ने सबा और सृष्टि को खूब खरी खोटी सुनाई.
देश का सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस अपने 12वें सीजन में भी विवादों से अछूता नहीं रहा है. शो के अंदर आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. शो के अंदर कुछ सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने अपने हंगामें में पूरे बिग बॉस के घर को सिर पर उठा लिया है. इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के बीच हुई हाथापाई इस बात की मिसाल है कि इस घर में अब हिंसा भी होने लगी है. इसके अलावा सुरभि राणा और शीवाषीश के झगड़ों ने की शो के विवादों में चार चांद लगा दिए हैं. जाहिर हैं इस बार शो के होस्ट सलमान खान इस पर कुछ कहेंगे जरूर, और वही हुआ जिसका सभी को अनुमान था. आज वीकेंड का वार में सलमान खान ने घर के सदस्यों को जमकर लताड़ लगाई है.
कप्तानी टास्क में हुई करतूतों से गुस्साए सलमान खान ने सबा और सृष्टि को खूब खरी खोटी सुनाई. सलमान उनसे गुस्से में कहते हैं, ''कोई किसी का बाल खींच रहा कोई किसी को धक्का मार रहा है. मैं इस तरह के शो का काभी हिस्सा नहीं बनना चाहूंगा जिसमें इस तरह की चीजें हों. मैं आप लोगों को इस घर से बेघर करना चाहूंगा, और यदि बिग बॉस सोचते हैं कि मैं उनकी सोच के खिलाफ हूं तो वो मुझे इस शो से बाहर कर दें.''
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान शो के कंटेस्टेंट्स पर नाराज हुए हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान पहले भी जुबैर खान, कुशल टंडन, एजाज खान जैसे अन्य खिलाड़ियों पर गुस्सा करते हुए देखा गया है. इस बीच, खबरें हैं कि श्रीसंत और अनूप जलोटा को वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान गुप्त कमरे से मुख्य घर में फिर से एंट्री करते हुए देखा जाएगा.
सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे और करणवीर बोहरा को इस हफ्ते घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है. जिनमें एक रविवार को बिग बॉस 12 का घर छोड़कर चला जाएगा.