छोटे पर्दे का सबसे मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12, 16 सितंबर से कलर्स टीवी पर ऑनएयर होने जा रहा है. मेकर्स ने पहले ही घोषणा कर दी कि इस बार भी शो के होस्ट बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ही होंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया जा रहा था कि इस सीजन में सलमान खान की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. लेकिन अब सलमान खान की फीस को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
सलमान खान ने पिछले साल एक एपिसोड होस्ट करने के लिए 11 करोड़ रुपये फीस के तौर पर चार्ज किए थे. पर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में सलमान खान को एक एपिसोड के 14 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
सलमान खान को इतनी ज्यादा फीस देने की एक वजह 'वीकेंड का वार' एपिसोड की पॉपुलेरिटी है. सलमान खान बिग बॉस के घर में शनिवार और रविवार को आते हैं और घर वालों की पूरे हफ्ते की हरकतों का हिसाब लेते हैं.
इतना ही नहीं मेकर्स ने शो की शुरुआत से 10 दिन पहले ही सलमान खान के साथ लॉन्च इवेंट किया. इस इवेंट में सलमान खान ने शो की कंटेस्टेंट बनने वाली पहली जोड़ी भारती और हर्ष को सभी से रुबरु करवाया.
इसके अलावा बिग बॉस के घर में इस बार कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. मेकर्स धीरे-धीरे इस सीजन में होने जा रहे बदलावों से पर्दा हटा रहे हैं. मेकर्स ने दो दिन पहले ही घोषणा की कि इस बार नया सीजन रात 10.30 बजे की बजाए रात 9 बजे ही टेलीकास्ट होगा.