नई दिल्ली: कलर्स टीवी के फेमस शो बिग- बॉस के नए सीजन में मेकर्स ने शो के फॉरमेट में कई बड़े बदलाव किए हैं. कुछ दिनो पहले बताया गया था कि, शो के 12वें सीजन में कोई भी सेलिब्रिटी कपल हिस्सा नहीं लेगा. इस शो में विचित्र जोड़ी बनाने की बात की गई है. मतलब इस बार का सीजन कई मायनों में अलग होगा.


 ये जोड़ियां कुछ इस तरह बनाई जाएंगी - 6 सिंगल सेलिब्रिटी होंगे, 5 कॉमनर जोड़ियां होंगी,  और 5 सिंगल कॉमनर होंगे  इन पांच सिंगल कॉमनर की जोड़ी सेलिब्रिटीज के साथ बनेगी. तो इस तरह विचित्र जोड़ी बनाकर शो को कुछ अलग तरीके से पेश किया जाएगा.

माना जा रहा है कि टीवी एक्टर शालीन भनोट भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं. शालीन की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो 2 साल पहले दीपा कौर अक्का दलजीत कौर से उनका तलाक हो चुका है. दीपा ने शालीन पर घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. पर अब वो अपनी लाईफ में काफी आगे बढ़ चुकी हैं.


यदि सूत्रों की मानें तो शालीन के बिग बॉस में एंट्री की खबर सुनकर उनकी एक्स वाईफ ने कहा है 'बिग बॉस में एंट्री के लिए शालीन को मेरी शुभकामनाएं, इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकती'. आपको बता दें कि शालीन और दीपा का एक बेटा भी है जेदान जो दीपा के पास रहता है. वैसे तो बिग-बॉस का हर सीजन विवादों में रहता है मगर उन विवादों को शो के प्रतिभागी हीं जन्म देते हैं.


इस बार विवादों का कारण खुद बिग-बॉस है. बिग-बॉस -12 शुरु होने से पहले हीं विवादों में है. बीच - बीच में ऐसी खबरें आती रहती हैं. इसमें शालीन भनोट भी विवाद की एक अगली कड़ी है. अगर शालीन की बात करें तो वे आखिरी बार 'शेरे पंजाब : महाराजा रणजीत सिंह' में नजर आए थे. बिग- बॉस के घर में एक और नाम को तय माना जा रहा है. माना जा रहा है कि सृष्टि रोड इस शो का हिस्सा होंगीं.