बिग बॉस 11 की विनर रही शिल्पा शिंदे को बीते दो दिनों बिग बॉस 12 के घर में देखा गया था. उनकी एंट्री से मेकर्स शो की गिरती टीआरपी की साख बचाने की कोशिश जरूर करेंगे. बिग बॉस 12 में शिल्पा के साथ मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने भी एंट्री की थी. शो में जाने से पहले और शो से निकलने के बाद शिल्पा शिंदे सुर्खियों में छाई हैं. शिल्पा अब खुले तौर पर कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट श्रीसंत के सपोर्ट में आ गई हैं. उनके मुताबिक श्रीसंत घर में रियल कंटेस्टेंट हैं.
शिल्पा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने करणवीर पर इल्जाम लगाए हैं. शिल्पा के मुताबिक, रोहित सुचांती पर की गई सेक्सुअल टिप्पणी करने में करणवीर भी श्रीसंत और शिवाशीष के साथ बराबर के जिम्मेदार हैं. शिल्पा ने करणवीर के पीआर टीम के बारे में ये कहा कि उन्होंने सृष्टि की इंगेजमेंट से करणवीर के दोनों हाथों के इशारों को बेहतरीन तरीके से जोड़ने का काम किया, मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. करणवीर की टिप्पणी सृष्टि के लिए नहीं बल्कि रोहित के लिए ही थी.
शिल्पा ऐसा सोचती हैं कि सृष्टि के रिलेशनशिप के बारे में हर किसी को मालूम है, इसे जानने के बावजूद करणवीर उनके बारे में ऐसी बातें क्यों करेंगे.
बता दें रोहित के घर में एंट्री लेने के बाद श्रीसंत और शिवाशीष, उनकी सेक्सुअलिटी पर कंमेंट करते नजर आए थे. वीकेंड का वार में सलमान ने रोहित को उनकी फुटेज भी दिखाई, जिसे देख कर रोहित सुचांती श्रीसंत के ऊपर काफी गुस्सा होते नजर आए. रोहित, श्रीसंत के ऊपर इतने गुस्सा हो गए कि उन्हें जूतों से मारने तक की धमकी दे डाली. रोहित ने गुस्से में श्रीसंत से कहा कि वह अपना एटिट्यूड अपने फिल्ड पर जाकर दिखाएं.
इसके अलावा शिल्पा श्रीसंत की भी प्रशंसा करती हैं. श्रीसंत के बारे में शिल्पा ने कहा कि वह घर में एकमात्र असली इंसान हैं जो रियल गेम खेल रहे हैं.