रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की नॉमिनेशन टास्क पूरी हो चुकी है. नॉमिनेशन टास्क के बाद साफ हो गया है कि इस हफ्ते करणवीर, सोमी और रोहित में से किसी एक कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस के घर में सफर खत्म हो जाएगा. नॉमिनेशन टास्क के पूरा होने के साथ सुरभि के अलावा दीपक, श्रीसंत, दीपिका और रोमिल को भी सेमीफिनाले वीक में एंट्री मिल गई है. चूंकि अब फिनाले वीक में 10 दिन से भी कम बाकी हैं, इसलिए कंटेस्टेंट्स के बीच जीत की जंग भी तेज हो गई हैं.
कलर्स टीवी की तरफ से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है. इस प्रोमो में श्रीसंत और रोमिल ने विजेता बनने को लेकर बड़े बड़े दावे किए हैं. दरअसल, विजेता बनने की बहस नॉमिनेशन टास्क से ही शुरू हो गई थी. नॉमिनेशन टास्क के दौरान रोमिल ने कहा था कि उन्हें फिनाले में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता.
इसी बात का बदला लेते हुए श्रीसंत ने कहा, ''बिग बॉस 12 का विजेता तो मैं ही बनूंगा. मुझे विजेता बनने से कोई नहीं रोक सकता. किसी में भी मुझे विजेता बनने से रोकने की हिम्मत नहीं.'' श्रीसंत की ये बातें सुनकर रोमिल को गुस्सा आ जाता है. ''विजेता मैं बनने जा रहा हूं. मुझे विजेता बनने से सिर्फ मेरी मां रोक सकती है और कोई नहीं'', रोमिल ने श्रीसंत को जवाब दिया.
Bigg Boss 12: नॉमिनेशन टास्क में आया ट्विस्ट, बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट
हालांकि बाकी सब घरवालों दोनों की इस लड़ाई को शांत करवाने की कोशिश करते हैं. इससे पहले नॉमिनेशन टास्क में सोमी, करणवीर और रोहित के लिए कंटेस्टेंट्स ने कुर्बानी नहीं दी और वो तीनों बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए.