बिग बॉस 12 के 25वें दिन कप्तानी का टास्क सबा सोमी और सृष्टि के बीच खेला जाना था. नेहा ने सभी घरवालों को लेटर पढ़ कर सुनाया. इस टास्क के संचालक के तौर पर दीपिका को चुना गया था.
टास्क के शुरू होते ही सबा और सृष्टि डिफेंसिव मूड में नजर आए. जहां दोनों के बीच एक हिंसक झड़प हुई. ऐसा बताया जाता है कि जब सृष्टि ने सबा के बाल खींचे उसके बाद सबा ने सृष्टि धक्का दे दिया जिसकी वजह से वह गिर गईं. इसके बाद दोनों के बीच बात और बिगड़ती, घरवालों ने वहां आकर दोनों को रोक लिया. दोनों के बीच जुबानी जंग और एक दूसरे पर छीटाकसी जारी थी. जिसे देखते हुए दीपिका ने सृष्टि को कस के पकड़ लिया. बाद में सृष्टि ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया.
श्रीसंत, अनूप जलोटा के साथ इस एपिसोड को देख रहे होते हैं. करणवीर और सौरभ सृष्टि को शांत करने की कोशिश करते हैं लेकिन वह रोने लगती हैं. सृष्टि करणवीर से कहती हैं कि वह कप्तान बनना नहीं चाहती क्योंकि वह इस तरह के बुरे खेल नहीं खेल सकती हैं. उसी दौरान बिग बॉस ने टास्क को बंद कर दिया और दीपिका को पूरी घटना के बारे में बताने के लिए कहा, बिग बॉस ने सबा और सृष्टि को दंडित किया और कहा कि दोनों घर में रहने तक कप्तान नहीं बन सकेगें.
दीपिका, करणवीर से कहती है कि सृष्टि गलत थीं, लेकिन करणवीर ने उन्हें बताया कि उन्हें लगता है कि टास्क में सृष्टि और सबा दोनों गलत थे. दीपिका की बातों को सीक्रेट रूम से सुन रहे श्रीसंत, दीपिका से नाराज हो जाते हैं और अनूप से कहते हैं कि अब उन्हें दीपिका के इस रवैये से नफरत होने लगी है.
श्रीसंत, दीपिका के व्यवहार से चिंतित हो जाते हैं और अनूप से कहते हैं कि अब वह नेहा और दीपिका के असली चेहरे को हर किसी के सामने उजागर करेंगे, दीपिका और नेहा दोनों सृष्टि को सबा पर हमला करने के लिए दोषी मानते हैं. इस पर श्रीसंत, अनूप से बताते हैं कि वह दीपिका और नेहा दोनों के असली रंग पूरी दुनिया को दिखाएंगे.
Bigg Boss 12: श्रीसंत ने किया फैसला, दिखाएंगे पूरी दुनिया को दीपिका और नेहा का असली चेहरा
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
12 Oct 2018 01:33 PM (IST)
दीपिका, करणवीर से कहती है कि सृष्टि गलत थीं, लेकिन करणवीर ने उन्हें बताया कि उन्हें लगता है कि टास्क में सृष्टि और सबा दोनों गलत थे. दीपिका की बातों को सीक्रेट रूम से सुन रहे श्रीसंत, दीपिका से नाराज हो जाते हैं और अनूप से कहते हैं कि अब उन्हें दीपिका के इस रवैये से नफरत होने लगी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -