बिग बॉस 12 के ग्रैंड फिनाले में आज घर में रह कंटेस्टेंट्स के लिए बेहद खास दिन है. आज सभी घर वाले अपनी फैमिली से मिल कर काफी खुश नजर आए. शो के होस्ट सलमान खान पहले की ही तरह घरवालों की टांग खिचाई करते नजर आए.


बिग बॉस 12 देखने वालों को यह मालूम होगा कि श्रीसंत घर में रहने के दौरान शुरुआती दिनों में घर से बाहर जाने की कई बार जिद कर चुके हैं. इसके लिए वे कई बार बिग बॉस के मेन गेट पर भी गए.  यहां तक कि श्रीसंत बिग बॉस के घर की दीवारों को पार कर जाने की कोशिश करते दिखाई दिए.



आज ग्रैंड फिनाले में सलमान खान से श्रीसंत से पूछा, ''क्या आपको मालूम है कि आपने कितनी बार घर से बाहर जाने के लिए कहा होगा?'' इस पर श्रीसंत ने जवाब दिया कि उन्होंने कम से कम चार बार घर से बाहर जाने के लिए कहा होगा.


मगर सच्चाई कुछ अलग ही थी. जी हां, सलमान खान ने श्रीसंत से बताया कि उन्होंने 299 बार घर से बाहर जाने के लिए कहा. इस बात को सुन कर सभी चौंक गए.