रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' इस साल टीआरपी रेटिंग्स में कोई कमाल नहीं दिखा पाया. पूरे सीजन के दौरान यह शो रेटिंग्स में टॉप 20 में जगह बनाने की जद्दोजहत में लगा रहा. लेकिन सोशल मीडिया पर यह शो खत्म होने के दो दिन बाद भी चर्चा में बना हुआ है. इतना ही नहीं इस सीजन की विजेता दीपिका कक्कड़ को लेकर भी लगाकार विवाद बना हुआ है. दीपिका के विजेता बनने पर सवाल उठाने वालों की लिस्ट में ताजा नाम फर्स्ट रनर अप श्रीसंत की मैनेजर का शामिल हो गया है.
श्रीसंत की मैनेजर रोनिता कृष्णा शर्मा ने मेकर्स के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि दीपिका इस शो को जीतना डिजर्व नहीं करती थीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''अगर आप फैंस के दिल नहीं जीत पाए तो शो जीतने का क्या मतलब है? ऐसे शो को भी करने का क्या मतलब है जिसमें किसी की साइड ली जा रही हो. दीपिका सबसे खराब परफॉर्मर थीं और इस शो को जीतना डिजर्व नहीं करती थीं.''
रोनिता ने उन लोगों पर भी निशाना साधा है जो कि श्रीसंत को इस शो का फिक्सड विजेता बता रहे थे. उन्होंने कहा, ''अब तो आप लोगों को अपना जवाब मिल गया होगा. मुझे उम्मीद है कि अब आप श्रीसंत की सच्चाई को समझेंगे.''
रोनिता ने आगे कहा, ''श्रीसंत हमेशा इस शो के सच्चे विजेता हैं और इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता.''
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में 105 दिनों के मुश्किल सफर के बाद दीपिका, श्रीसंत, रोमिल, दीपक और करणवीर ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने में कामयाब हुए थे.