Bigg Boss 12: शो के आखिर में सभी घरवालें हुए दीपिका के खिलाफ, मगर श्रीसंत ने उठाया ये कदम
घर के ज्यादातर कंटेस्टेंट्स दीपिका के खिलाफ नजर आए और उन्होंने यह बताया कि दीपिका ने पूरे गेम में निराश किया है.
बिग बॉस 12 के खत्म होने में महज चंद दिन और बचे हैं. आज होने वाला वीकेंड का वार एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस बार रणवीर सिंह और सारा अली खान अपनी फिल्म 'सिंबा' के प्रमोशन के लिए शो पर आने वाले हैं. सभी बिग बॉस के सेट पर काफी धूम मचाने वाले हैं.
प्रीव्यू टीजर में देखने को मिला कि घर में बचे सभी सात कंटेस्टेंट से कहा गया कि वे खुद को अपनी परफॉर्मेंस के लिहाज से रैंक देंगे कि उन्होंने इस पूरे गेम को किस तरह से खेला.
घर के ज्यादातर कंटेस्टेंट्स दीपिका के खिलाफ नजर आए और उन्होंने यह बताया कि दीपिका ने पूरे गेम में निराश किया है. मगर श्रीसंत ने दीपिका का साथ दिया और उनके हक में खड़े नजर आए. दोनों इस सीजन में एक दूसरे को हर तरह से साथ देते रहे, और एक-दूसरे के सपोर्ट में खड़े नजर आए. और इस बार श्रीसंत ने दीपिका का सोपर्ट किया है तो इसमें कोई सरप्राइज नहीं है.
बिग बॉस 12 में इस हफ्ते घर का आखिरी एविक्शन होने वाला है, इस वीकेंड का वार में एक कंटेस्टेंट शो के आखिर में घर को अलविदा कह देगा. बता दें घर से बेघर होने के लिए सुरभि को छोड़ कर बाकी के घरवाले घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए हैं.
यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी वक्त में कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होता है? बिग बॉस की बाकी खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.