Bigg Boss 12: सुरभि ने दीपक को बनाया 'रामकली', देखें वीडियो
बिग बॉस की तरफ से दीपक को फ्री करने के बाद दीपक, सुरभि का पीछा करते हैं और उन्हें पकड़ने की कोशिश करते हैं.
![Bigg Boss 12: सुरभि ने दीपक को बनाया 'रामकली', देखें वीडियो Bigg Boss 12: Surbhi Rana introduces Deepak Thakur as 'Ramkaali'; Watch video Bigg Boss 12: सुरभि ने दीपक को बनाया 'रामकली', देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/12084343/deepak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस सीजन 12 में दीपक ठाकुर, करणवीर बोहरा, श्रीसंत और रोहित सुचांति क्रिकेट खेलते नजर आए. उसी दौरान बिग बॉस ने दीपक को स्टॉप कहा, जिसकी वजह से वह रुक गए. सुरभि राणा और घर के बारी सदस्यों ने दीपक की इस स्थिति का लाभ उठाते उनमें कुछ बदलाव देने का फैसला किया.
करणवीर और रोहित ने दीपक को अलग-अलग पोस्चर में खड़ा कराया. इस दौरान दीपक बेहद असहज स्थिति में भी नजर आए. बाद में सुरभि ने दुपट्टा ला कर दीपक के सिर पर रख दिया. सुरभी, करणवीर और रोहित दीपक को एक नया रूप देते हुए नजर आए. वे दीपक को एक लड़की की तरह पेश करने और उनका मजाक की कोशिश कर रहे थे. बाद में सुरभि ने सभी को बताया कि घर में एक नई वाइल्ड कार्ड 'रामकली' की एंट्री हुई है.
Remote control task mein #DeepakThakur ko kiya gaya tha pause aur gharwalon ne iska faayda uthaate hue sajhaaya unhe chunari ke saath! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/VQPsSzn5d9
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 11, 2018
बिग बॉस की तरफ से दीपक को फ्री करने के बाद दीपक, सुरभि का पीछा करते हैं और उन्हें पकड़ने की कोशिश करते हैं.
फैमिली वीकेंड में घर में रह रहे सभी कंटेस्टेंट्स को उनके परिवारवालों से मिलवाया गया. यह पल घरवालों के लिए काफी इमोशल भरा रहा. जहां सभी घरवालों के दिलों में एक दूसरे के प्रति जमी बर्फ भी पिघलती नजर आई.
आज रात के एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देंगे, जिसमें उन्हें साथी कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाने का मौका दिया जाएगा. बिग बॉस उन्हें अपने सह-प्रतिद्वंद्वी को बचाने के लिए उनकी बहुमूल्य चीजों को त्यागने के लिए कहेंगे.
बिग बॉस 12 पर अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)