बिग बॉस 12 के घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आज के एपिसोड में सुरभि और श्रीसंत के बीच जबरदस्त लड़ाई होने वाली है. आज के एपिसोड में दीपक ठाकुर ने श्रीसंत को शो का अपमान करने के लिए दोषी ठहराया. दीपिका उनकी रक्षा के लिए आती है और उन्हें बताती है कि घर में कोई भी सही नहीं है. वे सभी गलतियां देते हैं और एक दूसरे से दुर्व्यवहार करते हैं. उनके जवाब में दीपक कहते हैं कि श्रीसंत ने दीपिका के साथ भी अच्छा रिश्ता नहीं निभाया है.






हालांकि, दीपक का ऐसा कहना श्रीसंत के सुरभि राणा के ताने की तुलना में कुछ भी नहीं है. सुरभि श्रीसंत को बताती है कि वह घमंडी और झूठे हैं. वह दीपिका के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठाती हैं.


सुरभि उन्हें आगे यह कहकर चिढ़ाती हैं, "मेरे साथ बहुत गलत हो गया है लाइफ में" वह आगे श्रीसंत की कंट्रोवर्सी की घटना का जिक्र करती हैं जहां हरभजन ने आईपीएल मैच के बाद श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. सुरभि लगातार 'थप्पद' शब्द को दोहराती हैं. इस वजह से श्रीसंत काफी तिलमिलाए हुए नजर आते हैं.


शो के पिछले एपिसोड में बिग बॉस ने घोषणा की कि इस सप्ताह घर में कोई कप्तान नहीं होगा क्योंकि कंटेस्टेंट्स टास्क को पूरा करने में असफल रहे.