BIGG BOSS 12: सुरभि राणा ने सोमी खान को दी थप्पड़ मारने की धमकी
दिन की शुरूआ में हमने आपको बताया था कि ज्वालामुखी टास्क में 5 सिंगल्स और 5 जोड़ियों ने हिस्सा लिया. जैसा कि जोड़ियों ने यह टास्क जीत लिया इसलिए इस बार घर का कैप्टन जोड़ियों में से होगा.
![BIGG BOSS 12: सुरभि राणा ने सोमी खान को दी थप्पड़ मारने की धमकी BIGG BOSS 12: Surbhi Rana threatens to SLAP Somi Khan BIGG BOSS 12: सुरभि राणा ने सोमी खान को दी थप्पड़ मारने की धमकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/04161643/surabhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
धीरे-धीरे बिग बॉस 12 दर्शकों को बहुत सारा ड्राम परोस रहा है. लोग आहिस्ता आहिस्ता इस शो से खुद को एंटरटेन करते पाए जा रहे हैं. बीते एपिसोड में दर्शकों ने 3-4 लड़ाई झगड़े देखने को मिले. आज के एपिसोड में फिर से कंटेस्टेंट्स के बीच ड्रामे के आसार हैं.
दिन की शुरूआ में हमने आपको बताया था कि ज्वालामुखी टास्क में 5 सिंगल्स और 5 जोड़ियों ने हिस्सा लिया. जैसा कि जोड़ियों ने यह टास्क जीत लिया इसलिए इस बार घर का कैप्टन जोड़ियों में से होगा.
बीते एपिसोड में घर के कैप्टन बनाए जाने के प्लान के दौरान खान बहनों और जोड़ियों में इस बात की लड़ाई देखी जाएगी कि जोड़ियां ने कैप्टेंसी के लिए उनका नाम नहीं लिया. इसके ठीक बाद सोमी वहां से उठ के चली जाती हैं और कहती हैं कि वह अपनी मां की कसम खाती हैं कि वह इस हफ्ते कप्तानी नहीं लेंगी.
शो की तरफ से जारी किए गए नए प्रोमो में सुरभि राणा फिर से इस टॉपिक पर बाते करती नजर आती हैं. जिसे लेकर सोमी और सुरभि में फिर से लड़ाई हो जाती हैं. वीडियो में सुरभि सोमी को कहती हैं, ''मैं राप्टा मारूंगी ना कि नीचे दब जाएगी''
देखे वीडियो
#SurbhiRana ka #SomiKhan ko samjhana pad gaya unhi par bhaari! Kya Khan sisters macha dengi ghar mein tabaahi? Watch #BB12 tonight at 9 PM. pic.twitter.com/VPhPzjzUkX
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 4, 2018
आपके मुताबिक आज के एपिसोड में कौन घर का नया कैप्टन बनेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)