ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबरें हैं कि जो इस घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए हैं उनमें- अनुप जलोटा-जसलीन मथारू, दीपिका कक्कड़, सबा खान-सोमी खान और नेहा पेंडसे का नाम शामिल है. इस बार घर बाहर होनें वालों में दो जोड़ियां और दो सिंगल कंटेस्टेंट शामिल हैं. अगर ये बात सच होती है तो इनमें से कोई एक इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएगा.
हालांकि, फिलहाल एबीपी न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
'बिग बॉस' के दर्शक कर रहे हैं 'कौन बनेगा करोड़पति' की ओर अपना रुख
बहरहाल, यदि दीपिका कक्कड़ को इस बार घर वालों की तरफ से नॉमिनेट किया गया तो जाहिर है उनके फैंस इस बात ने नाखुश जरूर नजर आएंगे. मगर यह काफी संभावना है कि उन्हें अपनी लोकप्रियता के आधार पर दीपिका को काफी वोट मिल सकते हैं. 'ससुराल सिमर का' में अभिनेत्री को 'सिमर' की भूमिका के लिए जाना जाता हैं.
देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान आखिर इस नॉमिनेशन को किस तरह लेते हैं. आपको क्या लगता है बिग बॉस 12 के घर से इस सप्ताह कौन अपने घर जाएगा?