बिग बॉस 12 के घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स को हर हफ्ते जो डर सताता है वह है इस घर से बाहर जाने का, और बिग बॉस के घर से बाहर जाने का रास्ता नॉमिनेश से हो कर गुजरता है. बीते दिनों श्रीसंत की गलती की वजह से बिग बॉस के पहले हफ्ते का लग्जरी टास्क रद्द कर दिया गया था. अब ऐसी खबरें हैं कि बिग बॉस के घर में पहले हफ्ते का नॉमिनेशन पूरा हो गया है.

ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबरें हैं कि जो इस घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए हैं उनमें- अनुप जलोटा-जसलीन मथारू, दीपिका कक्कड़, सबा खान-सोमी खान और नेहा पेंडसे का नाम शामिल है. इस बार घर बाहर होनें वालों में दो जोड़ियां और दो सिंगल कंटेस्टेंट शामिल हैं. अगर ये बात सच होती है तो इनमें से कोई एक इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएगा.



हालांकि, फिलहाल एबीपी न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

'बिग बॉस' के दर्शक कर रहे हैं 'कौन बनेगा करोड़पति' की ओर अपना रुख


बहरहाल, यदि दीपिका कक्कड़ को इस बार घर वालों की तरफ से नॉमिनेट किया गया तो जाहिर है उनके फैंस इस बात ने नाखुश जरूर नजर आएंगे. मगर यह काफी संभावना है कि उन्हें अपनी लोकप्रियता के आधार पर दीपिका को काफी वोट मिल सकते हैं. 'ससुराल सिमर का' में अभिनेत्री को 'सिमर' की भूमिका के लिए जाना जाता हैं.

देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान आखिर इस नॉमिनेशन को किस तरह लेते हैं. आपको क्या लगता है बिग बॉस 12 के घर से इस सप्ताह कौन अपने घर जाएगा?

मां बनने को लेकर भारती सिंह ने किया है बड़ा खुलासा, जानें कब तक बन जाएंगी मां


ब्वॉयफ्रेंड संग शादी रचाएंगी 'बिदाई' सीरियल से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस पारुल चौहान, खुद किया खुलासा


Bigg Boss 12: सामने आए जसलीन के पिता, कहा- मेरी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया