बिग बॉस 12: बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स?
बिग बॉस ने साफ किया है कि इस टास्क में जिस भी कंटेस्टेंट की तस्वीर सबसे ज्यादा बार जलेगी वह बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा.
देश के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 12 के खत्म होने में अब चंद दिन और बचे हुए हैं. इस शो के लिए अब दो हफ्तों का वक्त और बचा है. बीती रात हुए एपिसोड में घरवालों के लिए एक नया टास्क बिग बॉस फायर स्टेशन रखा गया था. इस टास्क के बाद घर में रह रहे कुछ कंटेस्टेंट्स को फाइनल का टिकट मलेगा और बाकी बचे हुए कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे.
बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले के लिए गार्डन एरिया को फायर ब्रिगेड में बदल दिया है. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड के सामने सभी कंटेस्टेंट्स की तस्वीर भी लगाई गई है. इस टास्क के दौरान दो कंटेस्टेंट्स को फायर ब्रिगेड में बैठने का मौका मिलेगा और जब तक वह फायर ब्रिगेड में मौजूद रहेंगे गार्डन एरिया में लगी उनकी तस्वीर नहीं जलेगी. बिग बॉस ने साफ किया है कि इस टास्क में जिस भी कंटेस्टेंट की तस्वीर सबसे ज्यादा बार जलेगी वह बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा.
बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें देने वाले ट्विस्ट हैंडल की मानें तो एस श्रीसंत, करणवीर बोहरा, रोमिली चौधरी और सोमी खान इस हफ्ते टिकट टू फिनाले पाने से चूक गए हैं. इतना ही नहीं टास्क से बाहर होने की वजह से ये कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते बेघर होने के लिए भी नॉमिनेट हो गए हैं. टास्क खत्म होने तक इस लिस्ट में दो और नाम शामिल हो सकते हैं. जबकि, बाकी बचे कंटेस्टेंट्स - दीपिका, सुरभी और दीपक 'टिकट टू फिनाले' जीतने में कामयाब रहे.