टीआरपी चार्ट में लगातार गिरते शो के स्तर से बिग बॉस के मेकर्स परेशान नजर आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर शो में पुराने कंटेस्टेंट्स की एंट्री कराई जा रही है. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बाद बिग बॉस का हिस्सा रहे दो और कंटेस्टेंट शो के आने वाले एपिसोड में दिखाई देने वाले हैं.


जी हां, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स सपना चौधरी और सना खान दिवाली स्पेशल मेला के लिए शो में एंट्री लेने वाली हैं. आने वाले एपिसोड में घर में रह रहे कंटेस्टेंट को सपना चौधरी के आइटम नंबर पर ठुमके लगाते हुए देखा जाएगा. हालांकि, सना भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के लिए दिवाली का गिफ्ट लेकर आ सकती हैं. ऐसा लग रहा है कि फेस्टिवल के मौके पर घरवाले अपनी तल्खियां भुला कर आपस में खुशी से दिवाली मनाने वाले हैं.


इस बीच, बिग बॉस 12 के पिछले एपिसोड में श्रीसंत, विकास गुप्ता और करणवीर बोहरा के साथ झगड़ते हुए नजर आए थे. श्रीसंत ने विकास की सेक्सुअलिटी पर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी.


'रंगोली टास्क' के अंदर घरवालों के बीच कई झगड़े हुए. हालांकि, अंत में विकास की टीम ने इस गेम को जीत लिया. इसके बाद विकास और शिल्पा ने घर छोड़ दिया. उनके घर छोड़ने के बाद भी, श्रीसंत ने करणवीर को दोषी ठहराया कि करणवीर ने उन्हें मारा है. आगे देखना होगा दोस्त से दुश्मन बने करणवीर और श्रीसंत का रिलेशन किस मोड़ लेता है.