रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में नए हफ्ते की शुरुआत बेहद हैरान करने वाले ट्विस्ट के साथ हुई. एपिसोड की शुरुआत में ही बिग बॉस ने सभी नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स को बचने का एक मौका दिया. बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क का एलान करते हुए कहा, ''चूंकि शिवाषीश की वजह से आप लोग नॉमिनेट हुए थे. ऐसे में किसी और शख्स की गलती की सजा आपको देना सही नहीं है. इसलिए आज शो के फॉर्मेट के मुताबिक ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया देखने को मिलेगी.''
बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क के लिए गार्डन एरिया में तीन चेयर लगवा दिए और कहा कि इस टास्क के अंत में जो भी तीन कंटेस्टेंट्स इन चेयर्स पर बैठे रहेंगे वो बेघर होने से बच जाएंगे. टास्क की शुरुआत में चेयर पर बैठने का मौका दीपिका, सुरभि और दीपक को मिला.
टास्क की शुरुआत में ही हैप्पी क्लब ने अपने दो मेंबर्स को नॉमिनेशन से बचाने का प्लान बना लिया लेकिन श्रीसंत और दीपिका ने हैप्पी क्लब के इरादों को भांपते हुए उनकी चाल को थोड़ा नाकामयाब कर दिया. दरअसल, सुरभि चाहती थीं कि रोहित किसी भी तरह से नॉमिनेशन से बच जाएं. लेकिन टास्क का अंत होने से पहले दीपिका ने खुद को श्रीसंत से रिप्लेस कर दिया. टास्क का अंत होने के बाद श्रीसंत, सोमी और सुरभि चेयर पर बैठे थे.
टास्क की शर्त के मुताबिक बिग बॉस ने एलान किया कि श्रीसंत, सोमी और सुरभि नॉमिनेट होने से बच गए हैं. जबकि दीपिका, दीपक, जसलीन, रोहित, मेघा, सृष्टि और करणवीर में से किसी एक का बिग बॉस के घर में सफर इस हफ्ते नॉमिनेट होने की वजह से खत्म हो जाएगा.