रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 की शुरुआत को दो हफ्ते होने वाले हैं. लेकिन दो हफ्ते होने के बाद भी 'बिग बॉस' सीजन 12 ज्यादा चर्चा नहीं बटोर पा रहा है. सीजन 12 के ज्यादा कामयाब नहीं होने की एक वजह सीजन 11 की कामयाबी है. बिग बॉस 11 अब तक इस शो के इतिहास का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला सीजन रहा है. इसी को देखते हुए मेकर्स ने अब नया ट्विस्ट लाने का फैसला किया है.


बिग बॉस 12 को रोमांचक बनाने के लिए शो के मेकर्स ने सीजन 11 के 'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता की एंट्री करवाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है विकास गुप्ता शुक्रवार के एपिसोड में शो का हिस्सा बनते हुए नज़र आ सकते हैं.


विकास गुप्ता की एंट्री शो में नए ट्विस्ट लेकर आएगी. विकास गुप्ता शो के सभी कंटेस्टेंट्स को 'सच का आइना' दिखाते नजर आएंगे. इतना ही नहीं विकास गुप्ता कंटेस्टेंट्स के बर्ताव पर भी बात करने वाले हैं. खास बात ये हैं कि विकास अपनी एंट्री से सबकी सच्चाई उनके सामने लाने की कोशिश करने वाले हैं. टास्क सच का आइना के मुताबिक विकास शो की कंटेस्टेंट दीपिका से उनकी सच्चाई बताते हुए नजर आएंगे. बता दें जिस दौरान विकास की घर में एंट्री होगी उस दौरान सभी घर वाले फ्रीज हो जाएंगे. वह इस दौरान हिल-डुल नहीं सकते हैं. टास्क के दौरान विकास ने दीपिका के से कहा ''आपने खुद का कोई और रूप दिखाया और आप बन गईं कुछ और.'' विकास की ये बात सुन कर दीपिका के आंसू छलक पड़ते हैं.





बता दें कि शुक्रवार के एपिसोड में विकास गुप्ता, सृष्टि रोड को सलाह देंगे कि वह टीवी पर ज्यादा से ज्यादा दिखाई दे. वहीं उर्वशी की ईमानदारी को भी विकास गुप्ता की तारीफ मिलने वाली है, जबकि विकास श्रीसंत को अपना गुस्सा काबू करने को कहेंगे.