बिग बॉस के होस्ट सलमान खान आम तौर पर हमेशा शांत और सौम्य ही रहते हैं, मगर आज के एपिसोड विकेंड का वार में सलमान खान के गुस्से का ठिकाना नहीं था. आज के एपिसोड में सलमान खान इस हफ्ते कप्तानी टास्क में हुई हिंसा की जिम्मेदार सबा और सृष्टि के ऊपर जमकर बरसे. दोनों के बीच कप्तानी टास्क में काफी लड़ाई झगड़ा हुआ था, इतना ही नहीं नौबत यहां तक आई कि दोनों के बीच हिंसा भी देखने को मिली. सृष्टि ने सबा के बाल खींचे थे तो सबा ने बदले में सृष्टि को धक्का मार कर गिरा दिया.
आज के एपिसोड में सबसे पहले घरवालों को दिए एक टास्क में किसी एक कमजोर कंटेस्टेंट का नाम देने के लिए भी कहा जाता है. सृष्टि ने नेहा को नाम दिया क्योंकि वह कंटेंट नहीं बना पा रही हैं. दीपक सौरभ का नाम लेते हैं, जबकि रोमिल ने शिवाशीष का नाम लिया क्योंकि उनके मुताबिक शिवाशीष मानसिक रूप से मजबूत नहीं हैं. शिव का कहना है कि सुरभि कमजोर है क्योंकि वो बहुत रोती हैं.
कप्तानी टास्क में हुई करतूतों से गुस्साए सलमान खान ने सबा और सृष्टि को खूब खरी खोटी सुनाई. सलमान उनसे गुस्से में कहते हैं, ''कोई किसी का बाल खींच रहा कोई किसी को धक्का मार रहा है. मैं इस तरह के शो का काभी हिस्सा नहीं बनना चाहूंगा जिसमें इस तरह की चीजें हों. यदि ऐसा फिर कभी हुआ तो मैं आप लोगों को इस घर से बेघर करना चाहूंगा, और यदि बिग बॉस सोचते हैं कि मैं उनकी सोच के खिलाफ हूं तो वो मुझे इस शो से बाहर कर दें.''
सलमान ने दीपिका से भी पूछा कि उन्होंने श्रीसंत के खिलाफ वोट क्यों दिया जबकि वे उनके अच्छे दोस्त थे. इस पर दीपिका ने उन्हें समझाया कि चूंकि श्रीसंत खुद ही घर से जाना चाहते थे. जब सलमान ने सुरभी से भी इस बारे में पूछा, तो उन्होंने दीपिका को फेक बताया, सुरभि ने कहा कि दीपिका टीवी कैरेक्टर की तरह नजर आती हैं. दीपिका हालांकि कहती हैं कि वह आम तौर नॉर्मल इंसान हैं और वह एक महीने के लिए ड्रामा नहीं कर सकती हैं.
वीकेंड का वार में काफी इंटरेस्टिंग मोमेंट देखने को मिला. घरवालों को टास्क दिया गया कि वे एक दूसरे को नेचर के मुताबिक उनका नामकरण करें. इसलिए घरवालों के मुताबिक, दीपिका 'शातिर' हैं, नेहा 'बेवकूफ' हैं और सौरभ 'डबल ढोलकी' हैं.
काजोल ने भी आज रात बिग बॉस में शिरकत कर शो में चार चांद लगा दिए. उन्होंने घर में भी एंट्री. घर के लोग कल अपने परफॉर्मेंस के साथ काजोल का मनोरंजन करेंगे. दीपक और उर्वशी सिमरन और बाबूजी के रूप में एक शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आएगे. जसलीन ने शिवाशीष के साथ करण अर्जुन के शानदार गाने 'जाती हूं मैं' पर डांस करते नजर आएंगे.