भजन सम्राट अनूप जलोटा को कैप्टेन्सी के टास्क में किए गए पक्षपात के लिए आज बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में टॉरचर रूम में जाना पड़ा. बीते दिनों अनूप और उनकी शागिर्द जसलीन मथारू ने मिल कर यह फैसला लिया था कि उन्हें घर के कैप्टेन्सी के लिए होने वाले चुनाव में रोशमी और कृति के बदले दीपिका को चुनना होगा. अनूप का यह फैसला घरवालों को गवारा नहीं था जिसकी वजह से घरवालों ने उन्हें टॉरचर रूम में भेज दिया. मगर रोमिल और दीपक की चालाकी की वजह से रोशमी और कृति यह टास्क जीतने में कामयाब रहीं.
हाइलाइट
अनूप जलोटा को अपनी करनी की सजा आज रात के वीकेंड का वार में मिली, जिन्हें अपने अनफेयर डिसीजन की वजह से टॉरचर रूम में जाना पड़ा. घर में आने के बाद पहली बार अनूप किसी कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे हैं.
वीकेंड का वार के दूसरे सेग्मेंट में बिहार के रहने वाले सिंगर दीपक ठाकुर ने इंग्लिंश में एक गाना सुनाया जिसकी लाइनें थीं- देयर इज समथिंग स्पेशल टुनाइट. दीपक का ये गाना सलमान खान को खासतौर से पसंद आया.
सलमान ने गाया स्पेशल गाना
इतना ही नहीं सलमान ने भी बिग बॉस के लिए एक गाना गाया. चूंकि बिग बॉस शो से उनका 9 साल तक का जुड़ाव था, जिसकी वजह से सलमान का गाना गाना लजमी था. उन्होंने इस गाने की लाइन अपने मशहूर गाने मैं हूं हीरो तेरा के धुनों पर गाया.
इस हफ्ते नहीं होगी किसी की विदाई
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से किसी की विदाई नहीं होने वाली थी. जी हां, चूंकी यह बिग बॉस 12 का पहला हफ्ता था इसलिए इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों में से कोई भी अपने घर से नहीं जा रहा है.