हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस में चंद ऐसे चेहरे हैं जो काफी प्रोमिसिंग नजर आ रहे हैं. जिसने ऊपर शो के निर्माता के साथ-साथ शो के होस्ट भी काफी मेहरबान दिखाई दे रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार सलमान खान की जो बॉलीवुड में गॉडफादर के नाम से भी मशहूर हैं और मेहनती और डिजर्विंग कंटेस्टेंट्स को कहीं न कहीं ब्रेक दिलाते रहते हैं.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी खबरें हैं कि बिहार के रहने वाले सिंगर दीपक ठाकुर के देसीपन और उनकी सच्चाई को देखते हुए सलमान खान का दिल उन पर आ गया है. इतना ही नहीं रिपोर्ट में ऐसी बातों की पुष्टि की गई हैं कि सलमान खान उन्हें अपनी आने वाली फिल्म में गाना गाने का चांस भी देना चाहते हैं.
बिग बॉस में हिस्सा लेने से पहले दीपक ठाकुर अनुराग कश्यप की दो फिल्में- गैंस ऑफ वासेपुर और मुक्काबाज़ में के चंद गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. शो के अंदर भी उनके कई चाहने वाले मौजूद हैं. खासकर करणवीर बोहरा और अनूप जलोटा उन से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं.