Bigg Boss 12: युवराज सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड की होने वाली शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री?
जब से बिग बॉस के ट्वीटर हैंडल पर इस बात का खुलासा हुआ है कि बिग बॉस के घर में किसी एक कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. तब से बिग बॉस के फैंस इस बात को जानने के लिए काफी बेताब नजर आए कि आखिर कौन सा चेहरा इस बार घर के अंदर एंटर करने वाला है?
देश का सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' अपने 5वें हफ्ते में एंट्री ले चुका है. इस हफ्ते के शुरूआत में सीक्रेट रूम रह रहे श्रीसंत और अनूप जलोटा वापस घर के अंदर एंट्री कर चुके हैं. दोनों के आने के बाद घर के अंदर बहुत सारा हंगामा क्रिएट होने वाला है. बहरहाल, शो में होने वाली एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चर्चा काफी जोरो पर है.
जी हां, ऐसा बताया जा रहा है कि शो में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. इस एंट्री को लेकर अटकलें भी गहराने लगी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर हिस्सा लेने वाली हैं. मगर किम की एंट्री को लेकर अभी सब कुछ साफ नहीं हो पाया है.
जब से बिग बॉस के ट्वीटर हैंडल पर इस बात का खुलासा हुआ है कि बिग बॉस के घर में किसी एक कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. तब से बिग बॉस के फैंस इस बात को जानने के लिए काफी बेताब नजर आए कि आखिर कौन सा चेहरा इस बार घर के अंदर एंटर करने वाला है?
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर अभिनेत्री किम शर्मा एंट्री कर सकती हैं. ऐसी खबरें हैं कि मेकर्स किम शर्मा को लेकर शो की बाकी जरूरी चीजों को फाइनल करने में लगे हैं. सब कुछ ठीक रहा तो बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा इस बार बिग बॉस की वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी.
बता दें किम को यश राज बैनर की फिल्म 'मोहब्बतें' से काफी फेम मिला है. इसके अलावा किम को क्रिकेटर युवराज के साथ भी जोड़ा जाता है. ऐसा बताया जाता है कि युवराज और किम कई दिनों तक रिलेशनशिप में भी थे.