बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट्स दीपक ठाकुर और सोमी खान शो दौरान से ही दर्शकों के दिलों में छाए हुए हैं. दोनों की क्यूट सी नोक-झोंक लोगों को काफी पसंद आती है. सोशल मीडिया पर भी लोग दोनों की जुगलंबदी को काफी पसंद करते हैं.
हाल ही में दीपक ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर अपने सिंगिंग की एक वीडियो को शेयर किया है. उनका यह वीडियो सोमी को पसंद आया और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर कर दिया है. इस सॉन्ग को शेयर करते हुए सोमी ने लिखा, ''खूबसूरत सॉन्ग! इस सॉन्ग को करने के लिए शुक्रिया. मैं वाकई तुम्हारी आवाज को काफी पसंद करती हूं.''
इस पर दीपक ठाकुर ने सोमी का जवाब देते हुए लिखा, ''ये पोस्ट जो तुमने किया है न इससे तुम्हारे इंस्टाग्राम की रौनक और बढ़ गई है. दिल से शुक्रिया'' दीपक की तरफ दिए गए रिप्लाई का जवाब देते हुए सोमी ने लिखा, ''और तुम्हारा दिन बन गया... दिस से वेलकम''
बता दें बिग बॉस के घर में रहने के दौरान दीपक और सोमी को 'कपल' की तरह माना जाता था. घरवाले भी दोनों की इस नजदीकियों को लेकर उनसे मजाक किया करते थे.