Bigg Boss 12: श्रीसंत की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा- उन्होंने अपनी पत्नी को भी नहीं बख्सा
बीते दिनों पूर्व क्रिकेटर रिएलिटी शो के अंदर अपनी पत्नी की प्रशंसा करते नजर आए थे. श्रीसंत का ऐसा करना शायद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को नागवार गुजरा. बता दे कि अभिनेत्री ने दावा किया कि वह अपनी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी से डेटिंग करने के दौरान उनके यानि निकेशा के साथ रिलेशनशिप में थे.
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट श्रीसंत ने बिग बॉस के असली घर में एंट्री कर सबको चौंका दिया है. मगर बाहर की दुनिया में उनके खिलाफ कुछ ऐसे बयान सामने आए हैं जिन्हें जानने के बाद श्रीसंत खुद चौंक जाएंगे. जी हां, श्रीसंत की पूर्व प्रेमिका निकेशा पटेल ने उनपर अपनी पत्नी को धोखा देने का आरोप लगाया है.
बीते दिनों पूर्व क्रिकेटर रिएलिटी शो के अंदर अपनी पत्नी की प्रशंसा करते नजर आए थे. श्रीसंत का ऐसा करना शायद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को नागवार गुजरा. बता दें कि अभिनेत्री ने दावा किया कि वह अपनी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी से डेटिंग करने के दौरान उनके यानि निकेशा के साथ रिलेशनशिप में थे.
उन्होंने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "ब्रेक-अप के बाद मैंने श्रीसंत से मुलाकात नहीं की, लेकिन मैं उन्हें बिग बॉस के घर में देख रही हूं. श्रीसंत ने नेशनल टेलीविजन पर दावा किया कि वह शादी करने से सात साल पहले से ही भुवनेश्वरी से प्यार करते थे. यह मुझे आश्चर्यचकित करता है क्योंकि उस वक्त श्रीसंत मेरे साथ बीते एक साल से रिलेशनशिप में थे."
अभिनेत्री ने आगे कहा, "पिछले पांच सालों में मैं ब्रेक-अप के बाद चुपचाप इससे दूर जाती रही, लेकिन, मैं वास्तव में इस रिश्ते से आगे बढ़ पाने में सक्षम नहीं हो पाई हूं, क्योंकि मेरे पास कई ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब अभी नहीं दिया गया हैं. वह मेरे साथ तब क्या कर रहे थे अगर वह दावा करते हैं कि वह बीते सात साल से अपनी पत्नी से प्यार करते थे? इससे मुझे काफी बुरा लगा है."
निकेशा ने कहा कि श्रीसंत नेशनल टेलीविजन पर अपना असली रूप नहीं दिखा रहे हैं. वे कभी महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं. ब्रेक-अप के बाद मुझे उम्मीद थी कि वह माफी मांगेंग मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया.