Bigg Boss 13: बिग बॉस का ये सीजन जल्द ही अपने पहले फिनाले की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में घर में आए दिन कुछ न कुछ बवाल होता है. बिग बॉस के घर में 16वां दिन असिम और रश्मि के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई के साथ खत्म हुआ.
इन दोनों की लड़ाई में बाद में बाकी घरवाले भी इनवॉल्व हो गए. रश्मि और असिम के बीच लड़ाई खाने को लेकर शुरू हुई. दरअसल, रश्मि पूरे घरवालों के लिए ब्रेकफास्ट बनाती हैं. उन्होंने कल रोटियों की जगह आलू के परांठे बनाए. ऐसे में उन्होंने सभी घरवालों के लिए सिर्फ एक ही परांठा बनाया. असिम और सिद्धार्थ शुक्ला को इससे आपत्ति थी, उनका कहना था कि उनकी डाइट ज्यादा है और उनका एक रोटी से कुछ नहीं होगा.
इसी को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इस दौरान रश्मि ने कहा कि असिम अपने दिमाग से काम नहीं लेते बल्कि वो सिद्धार्थ शुक्ला की सिखाई हुई बातों पर रिएक्ट करता है.
वहीं, इस पर असिम ने जवाब देते हुए कहा कि रश्मि बड़ी ही नेगेटिव एनर्जी के साथ खाना बनाती हैं और वो अब उनके हाथ का बना हुआ खाना नहीं खाएंगे. इसके जवाब में रश्मि ने कहा कि वो उनके अब्बा की नौकर नहीं है और वो खाना खाकर किसी पर एहसान नहीं करते हैं. रश्मि ने कहा, ''तेरे अब्बा की नौकर नहीं हूं मैं, किसी और की जुबानी बोलता है साला.''
असिम पर भड़कने के बाद रश्मि देसाई रोने लगीं, इस दौरान देबोलिना उन्हें समझाती नजर आईं. आपको यहां बता दें कि रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला की आपस में बिल्कुल नहीं बनती. असिम इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला के काफी नजदीक है. ऐसे में घर अब दो गुटों में बंट गया है.