कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में हिंदुस्तानी भाऊ यानी विकास फाटक के जाने के बाद शो में एक नया सप्ताह शुरू हो गया है. इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला की वापसी को लेकर एक दिलचस्प मोड़ आता नजर आ रहा है. टाइफाइड से उबरने के बाद सिद्धार्थ अब मुख्य घर में दोबारा आ गए हैं और शहनाज़ गिल उन से मिलक.
इसके अलावा बात करें रश्मि देसाई की तो उन्होंने आखिरकार अरहान खान से राष्ट्रीय टेलीविजन पर उनके निजी जीवन के बारे में बात करने के लिए सवाल किया है. दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस होती है. अंत में उन्होंने आपस में अपने रिश्ते को यहीं खत्म करने का फैसला किया है. इसके बाद इस सप्ताह का घर से बेघर होने वालों के लिए नॉमिनेशन की जाया जाता है.
पिछले सप्ताह की तरह, इस बार भी नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक दिलचस्प मोड़ आया. 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट्स ने अपने साथी घरवालों के सिर पर चीनी की बोतलें तोड़ने के बाद एक वैध कारण बता कर उन्हें नॉमिनेट करते नजर आए. कंटेस्टेंट्स ने चौंकाने वाले कारणों के साथ अपने दोस्तों का समर्थन करते हुए दूसरों को नॉमिनेट किया. इस टास्क के दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच बहस भी देखी गई.
नॉमिनेशन टास्क के बात सात कंटेस्टेंट्स को इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. सिद्धार्थ शुक्ला पहले ही हिंसा करने के जुर्म में दो हफ्तों के लिए पहले ही बिग बॉस की तरफ से नॉमिनेट किए गए हैं. वहीं इस बार के कैप्टन विकास गुप्ता ने अपनी स्पेशल पॉवर का इस्तेमाल करके आसिम रियाज को इसलिए नॉमिनेट किया क्यों उन्होंने माहिरा शर्मा को नॉमिनेट किया था.
इस तरह घर से बेघर होने के लिए सिद्धार्थ और आसिम के अलावा आरती सिंह, विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, अरहान खान और शेफाली बग्गा नॉमिनेट किया गया है.
अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते शो को अलविदा कौन कहेगा.
यहां पढे़ें
Bigg Boss 13: शेफाली जेरीवाला ने किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों किया आसिम रियाज को KISS
Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा ने आसिम रियाज को कहा जीरो, हिना खान ने किया बचाव