बिग बॉस 13: हिमांशी को लेकर सिद्धार्थ-आसिम में हुई कहा-सुनी, दोनों एक-दूसरे पर लगाए ये संगीन इल्जाम
वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच लड़ाई देखी गई. यदि बिग बॉस के कल के एपिसोड पर गौर करें तो सिद्धार्थ और रश्मि की लगातार लड़ाई होती रही. बीच-बीच में सिद्धार्थ के साथ आसिम और विशाल आदित्य सिंह की भी लड़ाई होती नजर आई.
![बिग बॉस 13: हिमांशी को लेकर सिद्धार्थ-आसिम में हुई कहा-सुनी, दोनों एक-दूसरे पर लगाए ये संगीन इल्जाम Bigg Boss 13: about Himanshi in Siddharth-Asim, heard, both of them accused each other बिग बॉस 13: हिमांशी को लेकर सिद्धार्थ-आसिम में हुई कहा-सुनी, दोनों एक-दूसरे पर लगाए ये संगीन इल्जाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/22180336/72358712.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में कंटेस्टेंट्स के ड्रामों ने शो में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. लगातार घर के कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से लड़ाई कर रहे हैं. शो की शुरुआत में कभी एक दूसरे के दोस्त रहे आसिम और सिद्धार्थ आज आमने सामने हैं. जब से सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई हुई तब वे एक दूसरे के खिलाफ तंज कसने का कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच लड़ाई देखी गई. यदि बिग बॉस के कल के एपिसोड पर गौर करें तो सिद्धार्थ और रश्मि की लगातार लड़ाई होती रही. बीच-बीच में सिद्धार्थ के साथ आसिम और विशाल आदित्य सिंह की भी लड़ाई होती नजर आई.
रश्मि के साथ सिद्धार्थ की लड़ाई की कई कड़ी कल के एपिसोड में देखी गई. जिस वक्त सिद्धार्थ और रश्मि शांत हुए उस दौरान आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई होती नजर आई. आसिम, सिद्धार्थ के करीब आकर उन्हें उकसाने की कोशिश करते हैं. आसिम, सिद्धार्थ से प्यार को लेकर सवाल करते हैं और पूछते हैं कि ये डिसाइड करने वाले वो (सिद्धार्थ) कौन होते हैं कि उन्हें (आसिम को) प्यार नहीं नसीब हुआ?
सिद्धार्थ, आसिम पर इस बात को बोल उनका मजाक उड़ाते हैं कि हिमांशी ने उन्हें यूज किया. सिद्धार्थ ने आसिम को कहा, ''हिमांशी ने तेरे मुंह पर थूक दिया.'' जिसका जवाब देते हुए आसिम, सिद्धार्थ को कहा, ''तेरे मुंह पर तो सभी ने थूका है.''
आज के एपिसोड में सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते नजर आएंगे. शो की तरफ से जारी प्रोमो में सलमान खान काफी नाराजगी जाहिर करते हुए भी नजर आते हैं.
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: रश्मि ने सिद्धार्थ पर फेकी चाय और बताया उन्हें 'कचरा', सलमान खान रह गए हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)