बीते दिनों खबरें थीं कि कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में विकास गुप्ता की एंट्री होने वाली है. जी हां, यह बात सच है. विकास बिग बॉस के इस सीजन में भी नजर आने वाले हैं. विकास की एंट्री को लेकर उनकी दोस्त और टीवी अभिनेत्री सुरभि चंदना काफी उत्साहित है. अभिनेत्री इन दिनों 'संजीवनी 2' में नजर आ रही हैं, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए शेयर किया कि कैसे वह गेमचेंजर विकास गुप्ता की शो में दोबारा एंट्री के लिए उत्साहित हैं.


अपनी एक क्यूट तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, सुरभि ने लिखा, "मेरा क्यूटी बिग बॉस 13 के घर में गेम चेंज करने के लिए तैयार है. मैं इस सीजन को काफी अच्छी तरह से फॉलो कर रही हूं और विकास गुप्ता की शो में एंट्री देखने के लिए काफी उत्साहित हूं."






बता दें, विकास गुप्ता बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. उन्हें सीजन का 'मास्टरमाइंड' भी कहा जाता था. अभिनेत्री शिल्पा शिंदे के साथ उनके झगड़े ने सुर्खियां बटोरीं और दर्शकों का सारा ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया.


वह अब शायद विकास पहले कंटेस्टेंट हैं जो दूसरे सीजन में फिर से एंट्री करने जा रहे हैं, थोड़ी देर के लिए नहीं, बल्कि ज्यादा वक्त के लिए वह बिग बॉस 13 का हिस्सा बन कर रहेंगे.


रिएलिटी शो से जुड़े एक सूत्र ने टीओआई को बताया, "यह शो विकास के शामिल होने के साथ-साथ एक नया मोड़ लेने वाला है, वह अन्य कंटेस्टेंट्स की तरह नॉमिनेशन प्रक्रिया का हिस्सा होंगे. शो में रहने के दौरान टास्क परफॉर्म करेंगे. विकास गुप्ता शो में देवोलीना की जगह ले रहे हैं."


यहां पढ़ें



हिमांशी से एक बार फिर अपने प्यार का इज़हार करते दिखे आसिम, दोनों मे हुई रोमांटिक बातें


सिद्धार्थ शुक्ला ने कहे अपशब्द तो विशाल ने कहा- चार मारोगे, दो तो पक्का मारुंगा