बिग बॉस 13: रोहित शेट्टी के आने के बाद आखिर किस वजह से फूट-फूट कर रोने लगे सिद्धार्थ शुक्ला?
रोहित शेट्टी के आने के बाद शो के अंदर वैसी चीजें देखने को मिलेंगी जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है. जी हां, आज के एपिसोड में शो में एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की आंखों से आंसू नजर आने वाले हैं.
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के वीकेंड एपिसोड 'वीकेंड का वार' को शो के होस्ट सलमान खान होस्ट करते हैं. मगर इस हफ्ते बिग बॉस के वीकेड एपिसोड को 'खतरों के खिलाड़ी' के होस्ट रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं. शो की तरफ से जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के घर में रोहित शेट्टी की एंट्री होती है.
रोहित शेट्टी के आने के बाद शो के अंदर वैसी चीजें देखने को मिलेंगी जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है. जी हां, आज के एपिसोड में शो में एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की आंखों से आंसू नजर आने वाले हैं.
प्रोमो के मुताबिक आज के एपिसोड में रोहित शेट्टी सिद्धार्थ शुल्का के सिर हाथ फेरते हुए नजर आएंगे और उनसे कहेंगे 'क्यों इतना गुस्सा यार?'. रोहित अपनी बातों से आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला को समझाते हैं कि वे दोनों पहले कितने अच्छे दोस्त अभी दोनों के बीच की दुश्मनी की दिवारों ने कैसा माहौल बना दिया है.
रोहित ने कहा, ''मैं इतना तो जानता हूं कि तुम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हो. कहीं न कहीं आप दोनों ने वो दायरा तोड़ दिया है. आपकी दोस्ती इतनी अच्छी थी कि दायरा टूट गया.'' रोहित की बातों को सुन कर आसिम कुछ कहते हैं मगर उसी दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की आंखों से आंसू बहने लगते हैं. आसिम को रोक कर रोहित कहते हैं- 'बेटा सुन, उसकी आंख में आंसू हैं.'
क्या दोनों की इस एक्टिविटी के बाद क्या सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच दुश्मिनी की दीवार टूटेगी?
देखें वीडियो
शो से जुड़े अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!