बिग बॉस 13: विशाल आदित्य सिंह की एंट्री के बाद इन कंटेस्टेंट्स ने की उन्हें अपने ग्रुप में मिलाने की बात
विशाल के शो में एंट्री करने से पहले उन्होंने 'गलत फहमी के गुब्बारे' नाम का टास्क घरवालों को खेलने के लिए कहा. सलमान ने कहा कि घरवाले साथी कंटेस्टेंट्स के गुब्बारे के फोड़ने होंगे जिन्हें लगता है कि वह किसी गलत फहमी का शिकार हैं.
![बिग बॉस 13: विशाल आदित्य सिंह की एंट्री के बाद इन कंटेस्टेंट्स ने की उन्हें अपने ग्रुप में मिलाने की बात Bigg Boss 13- After the entry of Vishal Aditya Singh, these contestants talked about joining them in their group. बिग बॉस 13: विशाल आदित्य सिंह की एंट्री के बाद इन कंटेस्टेंट्स ने की उन्हें अपने ग्रुप में मिलाने की बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/11121604/vishal-aditya-singh-e1573474677639.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में हाल ही में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. शो के सातवें वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर विशाल आदित्य सिंह ने एंट्री की है. उन्होंने एक शानदार परफॉर्मेंस देते हुए शो में एंट्री की.
शो में एंट्री लेने से पहले शो के होस्ट सलमान खान ने उनसे चंद सलाव पूछे. अपने रैपिड फायर सवाल में उन्होंने चंद निजी सवाल पूछे. सलमान ने विशाल से पूछा कि क्या आपने अपने से बड़ी उम्र की महिला के साथ रोमांस किया है? सलमान का दूसरा सवाल शादी को लेकर पूछा कि अगले पांच साल में क्या वह शादी करेंगे?
विशाल के शो में एंट्री करने से पहले उन्होंने 'गलत फहमी के गुब्बारे' नाम का टास्क घरवालों को खेलने के लिए कहा. सलमान ने कहा कि घरवाले साथी कंटेस्टेंट्स के गुब्बारे के फोड़ने होंगे जिन्हें लगता है कि वह किसी गलत फहमी का शिकार हैं. हिमांशी ने शहनाज का गुब्बारा फोड़ा क्योंकि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि शहनाज घर की एंटरटेनर नहीं हैं. हाउसमेट जब गेम खेल रहे थे तभी वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री देख कर चौंक गए. विशाल ने घर में एंट्री करने के बाद उन्होंने सभी की गलत फहमी का गुब्बारा एक एक कर के फोड़ा.
जैसा कि विशाल घर में सेटल हो रहे थे. अरहान, पारस और माहिरा से चर्चा करते हैं कि विशाल को कोई राय बनाने या अपने ग्रूप में आने के लिए मजबूर न करेंगे. अरहान कहते हैं कि विशाल को घर में कुछ दिन बिताने दिया जाए और कंटेस्टेंट्स का असली पक्ष जान लेने दिया जाए.
असिम रियाज़ को हिंदुस्तानी भाऊ से बात करते नजर आए, उन्होंने कहा कि विशाल अब पारस की टीम में जाएंगे और पारस उसे अपने ग्रूप में लाने के लिए मीठी-मीठी बातें करेंगे.
अब देखना होगा कि विशाल किस तरफ अपना रुख करते हैं और घरवालों के साथ कैसे पेश आते हैं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)