बिग बॉस 13: शो से बाहर होते ही अरहान खान ने रश्मि देसाई को लेकर कही ये बड़ी बात
अरहान दो हफ्ते पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर में आए थे. उनके शो से बाहर जाने पर रश्मि देसाई की आंखों में आंसू नजर आए.
![बिग बॉस 13: शो से बाहर होते ही अरहान खान ने रश्मि देसाई को लेकर कही ये बड़ी बात Bigg Boss 13-Arhan Khan said this big thing about Rashmi Desai as soon as he got out of the show बिग बॉस 13: शो से बाहर होते ही अरहान खान ने रश्मि देसाई को लेकर कही ये बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/18183301/images.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के घर में टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई कैद हैं, हाल ही में उनके कथित प्रेमी और मॉडल अरहान खान ने बिग बॉस में हिस्सा लिया था. बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले अरहान का सफर इस शो में ज्यादा नहीं चल पाया और वह जल्द ही शो से बाहर हो गए. शो से निकलने को लेकर वह पूरी तरह से शॉक्ड हैं.
घर से निकलने के बाद दिए एक इंटरव्यू में अरहान ने कहा, "मैं बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं. मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ. मैं बहुत अच्छा खेल रहा था. मैंने सभी टास्क को बहुत अच्छे से निभाया. मैं अपने एविक्शन से काफी शॉक्ड हूं. मैं इतनी जल्दी घर छोड़ने की उम्मीद नहीं कर रहा था.”
अरहान दो हफ्ते पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर में आए थे. उनके शो से बाहर जाने पर रश्मि देसाई की आंखों में आंसू नजर आए.
राश्मि के साथ उनके इक्वेशन के बारे में पूछे जाने पर, अरहान ने कहा: "मैं अब लगभग दो साल से रश्मि को जानता हूं. घर में एंट्री लेने से पहले, वह सिर्फ मेरी दोस्त थीं लेकिन घर के अंदर, चीजें थोड़ी बदल गईं. पहली बार हम 14 से 15 दिनों के लिए एक साथ रहे, मैं उनके करीब रहा और हमारे बीच इक्वेशन और मजबूत हो रहा था लेकिन मुझे नहीं पता कि लोग हमें देखने में रुचि क्यों नहीं ले रहे थे. अगर मुझे घर वापस जाने का मौका मिलता है तो मैं निश्चित रूप से हमारी कहानी पूरी दुनिया के सामने लाऊंगा.''
अरहान चाहते हैं कि उनकी दोस्त रश्मि देसाई ही शो की विनर बनें.
इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "किसी दूसरे के लिए विचार किए बिना मैं चाहता हूं कि रश्मि इस शो को जीतें. वह सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक हैं और वह जीत की हकदार हैं."
यहां पढ़ें
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई से पूछा- क्या मुझसे प्यार करती हो? ऐसे था रिएक्शन
Bigg Boss 13: अरहान खान हुए बिग बॉस के घर से बेघर, बुरी तरह रोई रश्मि देसाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)