कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज अपने झगड़ों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. दोनों के झगड़ों ने रिश्तों की सारी हदें पार कर दी है. हालांकि, शो के होस्ट सलमान खान ने दोनों को इस बात के लिए मना किया था कि वे आपस में न झगड़ें, लेकिन दोनों शो के होस्ट की बात कई बार को अनसुनी कर दी और आपस में लड़ते हुए नजर आए. मगर बीते एपिसोड का नजारा कुछ और ही था, सोमवार के एपिसोड में दोनों ने आपसी रिश्ते में जमी बर्फ को तोड़ने की कोशिश की है.
हालिया एपिसोड में आसिम ने सिद्धार्थ से बात की और उन्हें बताया कि वह उस दीवार को पसंद नहीं करते हैं जो उनके बीच में है. बीते वक्त के दौरान जो कुछ भी उन्होंने कहा और किया है उसके लिए आसिम, सिद्धार्थ से माफी चाहते हैं. सिद्धार्थ ने आसिम को बताया कि उन्होंने इस माफीनामे कबूल किया, और आसिम से उन बातों पर टिके रहने की नसीहत दी. इस बात पर आसिम सहमती जताते हैं और कहते हैं कि वह इन बातों का ध्यान रखेंगे.
सारा अली खान ने शेयर किया अपना Throwback वीडियो, पहचान नहीं पाएंगे आप
आसिम यहां तक कहते हैं कि वीकेंड का वार के दौरान खास गेस्ट के रूप में आए उनके कॉमन फ्रेंड वरुण धवन ने भी दोनों की प्रशंसा की थी. आसिम ने कहा, ''ये झगड़े उन्हें परेशान कर रहे हैं और मुझे इसका यकीन है कि तुम्हें भी ये चीजें पसंद नहीं आ रही होंगी.''
पीएम मोदी के बाद अब मैन वर्सेस वाइल्ड में नजर आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत, शुरू की शूटिंग
आसिम आगे कहते हैं कि चूंकि शो खत्म होने में केवल तीन सप्ताह बाकी हैं, इसलिए उन्हें अच्छे नोट पर चलना चाहिए. वह अनुरोध करते हैं कि यदि वे भविष्य में कभी भी झगड़े में पड़ते हैं, तो इससे दूसरों को ही फायदा होगा. असीम ने सलमान के सुझाव को भी दोहराया कि उनकी लड़ाई से दूसरे भायदे में होते हैं.
सिद्धार्थ, आसिम की बातों से सहमत होते हैं उन्हें अपने बातों पर टिके रहने और उनका ध्यान रखने के लिए कहते हैं.