नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में आज एक बार फिर लड़ाई झगड़ा देखने को मिलेगा. दरअसल आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला की आपस में बहस हो रही थी, तभी अचानक पारस छाबड़ा कुछ कहते हैं और फिर आसिम और पारस एक दूसरे से भिड़ जाते हैं.


बिग बॉस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आज घर में होने वाले इस झगड़े की झलक दिखाई दे रही है. ये झगड़ा बर्तन धोने को लेकर होता नज़र आ रहा है. पारस, आसिम से कहते नज़र आ रहे हैं कि जब लिक्विड है तो बार की तुझे क्या ज़रूरत है.






पारस की इस बात पर आसिम भड़क जाते हैं और उन्हें इस मामले से दूर रहने के लिए कहते हैं. लेकिन तभी पार उनके पास आ जाते हैं और दोनों के बीच झगड़ा बढ़ जाता है. दोनों एक दूसरे की औकात तक पहुंच जाते हैं. लड़ाई को शांत कराती माहिरा शर्मा भी बीच में आ जाती हैं. आसिम, पारस और माहिरा को चेला चेली भी कहते नज़र आ रहे हैं.


आपको बता दें कि जहां एक ओर आज के एपिसोड में आसिम और पारस एक दूसरे से झगड़ते नज़र आएंगे. वहीं दूसरी तरफ आसिम बर्थडे गर्ल हिमांशी खुराना को स्पेशल महसूस करवाने के लिए कई तरह के काम करते दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें:


Bigg Boss 13: घर में बेहद खास अंदाज में मना माहिरा शर्मा का बर्थडे, 23 साल की हुई एक्ट्रेस 


बिग बॉस 13: 5 हफ्ते के एक्सटेन्शन के बाद इस तारीख को होगा शो का फिनाले? 


बिग बॉस 13: शो को मिला है 5 हफ्तों का एक्सटेन्शन, हर एक्सट्रा एपिसोड के लिए सलमान को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए?