बिग बॉस 13: असीम रियाज़ को शो से निकाले जाने पर आया है उनके भाई का ये बयान
शो के कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच लड़ाई और हाथापाई की नौबत घर का माहौल खराब कर दिया है. न सिर्फ इन्हीं दो कंटेस्टेंट के बीच आपनी लड़ाई है बल्कि शो के अंदर शायद ही कोई ऐसा कंटेस्टेंट होगा जो लड़ाई-झगड़े से अछूता होगा.
![बिग बॉस 13: असीम रियाज़ को शो से निकाले जाने पर आया है उनके भाई का ये बयान Bigg Boss 13- Asim Riaz brother statement came after removal from the show बिग बॉस 13: असीम रियाज़ को शो से निकाले जाने पर आया है उनके भाई का ये बयान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/26125934/asim.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 13 जिस दिन से ऑनएयर हुआ है उसी दिन से यह शो दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स की लड़ाई ने काफी तूल पकड़ लिया है, जिसकी वजह से घर के अंदर का माहौल खराब भी हो गया है. बीते दिनों घर के अंदर हुए सांप-सीढ़ी टास्क में जमकर बवाल हुआ था जिसकी वजह से इस टास्क को बीच में ही रोकना पड़ा था.
शो के कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच लड़ाई और हाथापाई की नौबत घर का माहौल खराब कर दिया है. न सिर्फ इन्हीं दो कंटेस्टेंट के बीच आपनी लड़ाई है बल्कि शो के अंदर शायद ही कोई ऐसा कंटेस्टेंट होगा जो लड़ाई-झगड़े से अछूता होगा.
Kho rahe hai sabhi gharwale ek ek karke apna aapa! Kaise karenge #BiggBoss yeh samasya hal? Dekhiye #BiggBoss13 aaj raat 10:30 baje. Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Ya449DJJMJ
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 25, 2019
बहरहाल, पारस और असीम की लड़ाई के बीच इस शो की तरफ से जारी किए गए प्रोमो में इस बात का जिक्र किया गया था कि 'क्या वीकेंड से पहले ही हो जाएगा कोई घर से बाहर.'
कुछ वक्त से इंटरनेट पर बिग बॉस कंटेस्टेंट असीम रियाज के बाहर होने के खबरें रोल कर रही हैं. खबरों के मुताबिक असीम को बिग बॉस के घर से हिंसक होने के इल्जाम में घर से निकाल दिया गया है. लेकिन खबर में कितनी सच्चाई है इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है.
इस बारे में अपनी सफाई देते हुए असीम के भाई उमर रियाज ने बताया है कि उन्हें घर से नहीं निकाला गया है. असीम घर के अंदर बने रहें इस इसके लिए उमर ने लोगों से वोट करने अपली की है. एक इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से उमर ने लोगों से इस बात की गुहार की है.
इस हफ्ते घर का माहौल देखने के बाद सलमान खान नाराज होते नजर आए थे. शो की तरफ से जारी किए गए प्रोमो में सलमान खान खुद शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स से नाराज होते हुए कहते हैं: आज मुझे आना ही नहीं था.
सलमान बारी-बारी से बाकी कंटेस्टेंट्स की भी क्लास लगाते नजर आते हैं. जिसनें सिद्धार्थ डे, असीम रियाज और पारस छाबड़ा और शेफाली बग्गा शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)