हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए Asim Riaz और Himanshi Khurana, फैंस बोले- 'ब्रेकअप नहीं हुआ?'
Asim-Himanshi: बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज ने सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना के साथ अपनी छुट्टियों की एक झलक शेयर की. एक्ट्रेस ने अपने फैंस को खुश करते हुए इस पोस्ट पर प्यारा सा कमेंट भी किया.
![हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए Asim Riaz और Himanshi Khurana, फैंस बोले- 'ब्रेकअप नहीं हुआ?' Bigg Boss 13 asim riaz shared photo with himanshi khurana fans reacted हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए Asim Riaz और Himanshi Khurana, फैंस बोले- 'ब्रेकअप नहीं हुआ?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/24/a8084887435963c261c0ff6ca04b3a3d1698148692229618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asim Riaz and Himanshi Khurana: बिग बॉस 13 के कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अपनी लव स्टोरी को अब प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. ये कपल अब पब्लिकली में दिखने से बहुत दूर है और एक-दूसरे के बारे में ज्यादा पोस्ट नहीं करते है. हालांकि हाल ही में आसिम अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना को लेने एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें अपनी नई कार में घुमाया.
हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए आसिम रियाज और हिमांशी खुराना
फैंस दोनों को एक साथ देखकर बेहद खुश थे क्योंकि यह दोनों साथ में काफी दिन बाद स्पॉट हुए थे और अब आसिम ने हिमांशी के साथ अपनी थाईलैंड वेकेशन की कुछ झलकियां शेयर कीं. आसिम और हिमांशी फिलहाल थाईलैंड की खूबसूरत लोकेशन पर कुछ शांत समय का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने फैंस के लिए कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
आसिम के पोस्ट की पहली तस्वीर ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. जिसमें आसिम और हिमांशी थाईलैंड में हाथ में हाथ डाले घूमते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर ने आसिम और हिमांशी के सभी फैंस को बेहद खुश कर दिया. आसिम के भाई उमर रियाज भी इस कपल के साथ नजर आए. जहां आसिम ने तस्वीरें शेयर कीं, वहीं हिमांशी ने एक मनमोहक कमेंट किया. हिमांशी ने लिखा- #BFF
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी
बता दें कि बिग बॉस के घर में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का बॉन्ड काफी चर्चा में रहा. हालांकि शो के बाद उन्हें एक साथ ज्यादा नहीं देखा गया, जिससे अटकलें लगने लगीं कि ये दोनों अलग हो गए हैं. लेकिन इसके बाद दोनों को एक साथ देखकर फैंस को यकीन हो गया कि आसिम और हिमांशी अभी भी साथ है.
बिग बॉस के घर में आसिम के लिए यह पहली नजर का प्यार था जबकि हिमांशी ने बताया की उनकी सगाई हो चुकी है. जब हिमांशी शो से बाहर हुईं तो आसिम बुरी तरह टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे. रियाज को सपोर्ट करने के लिए हिमांशी को दोबारा शो में बुलाया गया. इस दौरान हिमांशी ने बताया कि उन्होंने अपने मंगेतर से ब्रेकअप कर लिया है क्योंकि उनके मन में आसिम के लिए फीलिंग्स थीं.
यह भी पढ़ें: Uorfi Javed को देखकर डर से बुरी तरह रोने लगा बच्चा तो पलटकर एक्ट्रेस ने मांगी माफी, देखें क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)