Bigg Boss में आरती संग सिद्धार्थ के व्यवहार पर कृष्णा को आया गुस्सा, दी न बात करने की सलाह
Bigg Boss 13: आरती के भाई कृष्णा अभिषेक ने उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से बाद न करने की सलाह दी है. कृष्णा, सिद्धार्थ के महिलाओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार खुश नहीं हैं.
Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में आरती अपने शुरुआती दौर में भले ही ज्यादा स्ट्रॉन्ग न दिख रही हों, लेकिन पहले फिनाले को पार करने के बाद भी आरती घर में टिकी हुईं हैं. हालांकि अक्सर आरती, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी दोस्ती और खास करीबीयों को लेकर चर्चा में रहती हैं.
अब आरती के भाई कृष्णा अभिषेक ने उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से बाद न करने की सलाह दी है. न्यूज 18 से बात करते हुए कृष्णा ने अपनी बहन आरती और सिद्धार्थ दोनों को नसीहत दी है. कृष्णा, सिद्धार्थ के महिलाओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार खुश नहीं हैं.
कृष्णा ने कहा, ''वो महिलाओं से सभ्य तरीके से बात नहीं करता. उसे इस बात के लिए थोड़ा सतर्क रहना चाहिए. वो आरती और घर की बाती महिलाओं के साथ बहुत ज्यादा हार्ष रहता है. आरती को सिद्धार्थ से बात करनी बंद कर देनी चाहिए, वो उसे ज्यादा कुछ बोलती नहीं है. सिद्धार्थ जुबान और हाथ दोनों से लड़ता है जो कि सही नहीं है. उसकी एक इमेज है और फैन फॉलोइंग भी.''
#BiggBoss ne phenki ek aur googly aur surprise entry hui @Devoleena_23 aur @TheRashamiDesai ki! Dekhiye kaise badlega game dobaara aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/f8YS1YIwWO — Bigg Boss (@BiggBoss) November 7, 2019
कृष्णा ने आगे कहा कि वो सिद्धार्थ को निजी तौर पर नहीं जानते हैं. लेकिन उन्हें अपने व्यवहार में बदलाव करने की जरूरत है. कृष्णा ने कहा, ''ये सच है कि बिग बॉस के घर में कई बार हालात ऐसे बन जाते हैं कि आपको अलग तरीके से रिएक्ट करना पड़ता है. मैं भी थोड़ा शॉर्ट टैंपर हूं लेकिन मैं खुद पर काबू कर लेता हूं.''
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ आरती ही नहीं बल्कि रश्मि देसाई संग झगड़े को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं.