बिग बॉस 13: देवोलीना की हुई इस सीजन से छुट्टी, क्या लेंगी अगले सीजन में लेंगी हिस्सा?
बंगाली ब्यूटी 'बिग बॉस 13' के घर के अंदर फिर से एंट्री करने के लिए तैयार थीं, मगर डॉक्टरों ने उन्हें शो में एंट्री नहीं करने की सलाह दी. देवोलीना को घर के अंदर पीठ में चोट लगी थी जिसकी वजह से उन्हें पिछले महीने घर से बाहर जाना पड़ा था.
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के निर्माता शो में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए शो के निर्माताओं ने पहले से ही नामी कंटेस्टेंट्स को शो में दाखिला दिलाया है. यह शो सोशल मीडिया से लेकर टीआरपी लिस्ट में भी खास अपनी जगह बनाए हुए है. मगर शो के फैंस को यह सुन मायूसी होगी कि टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्या अब बिग बॉस 13 का हिस्सा नहीं होने वाली हैं.
बंगाली ब्यूटी 'बिग बॉस 13' के घर के अंदर फिर से एंट्री करने के लिए तैयार थीं, मगर डॉक्टरों ने उन्हें शो में एंट्री नहीं करने की सलाह दी. देवोलीना को घर के अंदर पीठ में चोट लगी थी जिसकी वजह से उन्हें पिछले महीने घर से बाहर जाना पड़ा था. निर्माताओं ने विकास गुप्ता को 'प्रॉक्सी' के रूप में उनकी जगह शो में भेजा था, लेकिन बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट ने इस सप्ताह के शुरू में घर छोड़ दिया.
अटकलें लगाई जा रही थीं कि देवोलीना 'बिग बॉस' के अगले सीजन में भाग ले सकती हैं. 'साथ निभाना साथिया' की अभिनेत्री ने अपने नए इंस्टाग्राम वीडियो में इन अटकलों को लेकर बयान दिया है.
देवोलीना ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें शो में कोई काम नहीं करने की सलाह दी है और इसलिए वह घर में दोबारा प्रवेश नहीं कर सकती हैं, क्योंकि घर में रहने के दौरान उन्हें टास्क परफॉर्म करना होगा. उसने कहा कि अगर वह किसी भी कार्य में सक्रिय रूप से भाग नहीं लेती तो उसके फैंस इसके लिए उन्हें पसंद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी झटके या किसी टास्क के दौरान गिरना उनकी पीठ के लिए हानिकारक हो सकता है.
'बिग बॉस 14' में जाने की अटकलों के बारे में बताते हुए देवोलीना ने कहा, ''यह मेरे लिए एक OMG मूवमेंट है. 'बिग बॉस' का तेरह सीज़न इस समय चल रहा है. इसलिए अभी शो के अगले सीजन के बारे में बात करने ठीक नहीं होगा.''
यहां देखें वीडियो