बिग बॉस 13: हिंदुस्तानी भाऊ की पत्नी अश्विनी ने इस वजह से पुलिस स्टेशन में दायर की शिकायत
विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ, बिग बॉस 13 के चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्हें शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री मिली है. लोगों को भाऊ काफी पसंद आते हैं और उनकी एक्टिविटी के जरिए दर्शक काफी एंटरटेन भी होते हैं.
![बिग बॉस 13: हिंदुस्तानी भाऊ की पत्नी अश्विनी ने इस वजह से पुलिस स्टेशन में दायर की शिकायत Bigg Boss 13 Contestant Hindustani Bhau Aka Vikas Fhatak's Wife Files Complaint बिग बॉस 13: हिंदुस्तानी भाऊ की पत्नी अश्विनी ने इस वजह से पुलिस स्टेशन में दायर की शिकायत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/24201146/hindusatni.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ (विकास फाटक) की पत्नी अश्विनी ने सोशल मीडिया पर उनके परिवार के बारे में दिए जा रहे गलत बयानों को लेकर खार पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज की है.
24 नवंबर को लिखे गए एक लेटर में भाऊ की पत्नी अश्विनी ने लिखा है "हिंदुस्तानी भाई के खिलाफ कई गलत और फेक संदेश, बयानों के वीडियो बनाए गए हैं. कुछ लोग खुद को हमारे परिवार के सदस्यों के रूप में बता रहे हैं. वे खुद को भाऊ के भाई, चाचा के रूप में जाहिर कर रहे हैं, उनमें से कोई हमारी फैमिली से ताल्लुक नहीं रखता है. हमारे परिवार में मेरी सास, मेरा बेटा, मेरी मां, पिता, हिंदुस्तानी भाऊ का भतीजा संदेश के अलावा कोई और नहीं है.”
उन्होंने अपने लेटर में लिखा है, "यह लेटर यह बताने के लिए है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति द्वारा किसी दुराचार या दुरुपयोग के मामले में, हम किसी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं." अश्विनी ने मीडिया से भी इस बारे में गुहार की है. उन्होंने लिखा, "मीडियो से गुजारिश है कि वे नकली रिश्तेदारों के इंटरव्यू नहीं लें और विकास फाटक के खिलाफ गलत वीडियो और संदेश अपलोड नहीं करें".
विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ, बिग बॉस 13 के चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्हें शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री मिली है. लोगों को भाऊ काफी पसंद आते हैं और उनकी एक्टिविटी के जरिए दर्शक काफी एंटरटेन भी होते हैं.
यहां पढ़ें
KBC में पूछा गया कंगना रनौत से जुड़ा सवाल, अमिताभ बच्चन ने की अभिनेत्री की खूब तारीफ
सलमान के शो 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा की बढ़ने लगी हैं नज़दीकियां
टीवी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को सेट पर आया हार्ट अटैक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
'बिग बॉस 13' में शहनाज़ गिल ने मुंबई को बताया भारत की राजधानी, खूब हंसे कंटेस्टेंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)