मुंबई: जाने माने स्क्रिप्ट राइटर और बिग बॉस 13 के प्रतिभागी सिद्धार्थ डे ने इस घर में जाने से पहले होस्ट सलमान खान की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सलमान खान को महापुरुष कहा है. वैसे तो सभी सितारे सलमान की तारफी करते नज़र आते हैं लेकिन इस तरह की प्रशंसा कम ही लोग करते हैं.
आपको यहां बता दें कि सिद्धार्थ रियालिटी शो और अवॉर्ड कार्यक्रमों के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं. हालांकि इस बार वे खुद ही एक रियालिटी शो 'बिग बॉस 13' के प्रतिभागी हैं.
सिद्धार्थ ने कहा, "बीते कुछ सालों में मैंने सलमान सर और शाहरुख सर के सभी वर्ल्ड टूर के लिए स्क्रिप्ट लिखी है और 'झलक दिखला जा' 'इंडियन आइडल' 'सा रे गा मा पा चैलेंज' 'डांस इंडिया डांस' जैसे शो के कई सीजन की भी स्क्रिप्टिग की है. दरअसल बीते 15 सालों में मैंने सलमान सर और शाहरुख सर के साथ 6 वर्ल्ड टूर किए हैं. मैं अक्षय सर के साथ भी काम कर चुका हूं. मैंने अवॉर्ड कार्यक्रम के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी है."
इन सालों में उन पर सलमान का अच्छा प्रभाव पड़ा है. इस बारे में सिद्धार्थ ने कहा, "सलमान सर बहुत ही अच्छे इंसान हैं, वह महापुरुष हैं." इसके साथ ही सिद्धार्थ ने आगे कहा, "उनका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार है और उन्हें मेरी टांग खींचना बहुत पसंद है. मुझे उम्मीद है कि 'बिगबॉस' का मेरा अनुभव अच्छा रहेगा. मैं वहां उनके पैर छूना चाहूंगा. हालांकि इसके साथ ही मुझे अन्य प्रतिभागियों का भी ख्याल रखना होगा कि कहीं वे ऐसा न समझ बैठे कि मुझे लेकर उनके साथ पक्षपात हो रहा है, क्योंकि मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं."
सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि वे बचपन से ही सलमान को अपने आदर्श के तौर पर पूजते आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं बचपन से ही सलमान खान का प्रशंसक रहा हूं. मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मेरे ख्याल से शायद तब मैं कक्षा छह या सात में था, जब उनकी फिल्म 'मैंने प्यार किया' रिलीज हुई थी. मेरे बचपन की सभी तस्वीरों में आपको मेरे पीछे सलमान खान की तस्वीरें दिख जाएंगी. मैं उन्हें अपने आदर्श के तौर पर पूजता आ रहा हूं और मैं आज भी उनका उतना ही सम्मान करता हूं."
उन्होंने बिना हिचकिचाहट के बताया कि इस शो को हां बोलने के पीछे सलमान मुख्य वजह थे. उन्होंने कहा, "इस शो को हां कहने के पीछे प्रमुख वजहों में से एक सलमान सर भी थे. मैं उनसे 'बिगबॉस' के स्टेज पर मुखातिब होना चाहता था, और आखिरकार ऐसा करने का मुझे मौका मिल ही गया."
War Public Review: ऋतिक-टाइगर में से कौन पड़ा भारी ? दर्शकों को कैसी लगी फिल्म ? देखिए