सलमान के शो 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा की बढ़ने लगी हैं नज़दीकियां
आने वाले एपिसोड्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा और माहिरा शर्मा की दोस्ती बढ़ सकती है, जबकि शहनाज़ गिल और हिमांशी एक दूसरे से ज़ोरदार लड़ाई करते नज़र आ सकते हैं.
![सलमान के शो 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा की बढ़ने लगी हैं नज़दीकियां Bigg Boss 13 contestant Sidharth Shukla flirts with Mahira Sharma सलमान के शो 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा की बढ़ने लगी हैं नज़दीकियां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/22195119/bigg-boss-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सलमान खान के मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के घर में एक ही वक्त पर लड़ाइयां और प्यार दोनों देखने को मिलता है. जो सिद्धार्थ शुक्ला दो दिन पहले तक आसिम रियाज़ के साथ लड़ाई झगड़े में व्यस्त थे अब वो माहिरा शर्मा के साथ दोस्ती बढ़ाते नज़र आ रहे हैं. कई दिनों तक देवोलीना भट्टाचर्जी के करीब रहने के बाद अब सिद्धार्थ कभी अपनी विरोधी रहीं माहिरा शर्मा से करीबी बढ़ा रहे हैं.
दो ऐसे कंटेस्टेंट जो एक दूसरे के आस पास भी नहीं रहना चाहते थे अब उनको टीवी के परदे पर फ्लर्ट करते देखा जा रहा है. पिछले एपिसोड में दोनों कंटेस्टेंट के बीच की ये तस्वीरें दर्शकों को देखने को मिली हैं.
आपको बता दें कि एक तरफ जहां आसिम रियाज़ से सिद्धार्थ की लड़ाई का मामला अभी थमा ही है, वहीं दूसरी तरफ घर में अब हिमांशी खुराना और शहनाज़ गिल एक दूसरे से भिड़ते नज़र आ रहे हैं. ताज़ा प्रोमो में हिमांशी और शहनाज़ के बीच बहस होती नज़र आ रही है.
वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि बहस बढ़ते ही हिमांशी, शहनाज़ को धक्का भी मारती हैं. इस बीच झगड़ा बढ़ता देख आसिम दोनों कंटेंस्टेंट के बीच में आकर खड़े हो जाते हैं और बीच बचाव की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. इस एपिसोड का प्रसारण आज कलर्स टीवी पर किया जाएगा.
Punjab ki dono #ShehnaazGill aur #HimanshiKhurana ke beech hui kis baat par haatha paayi? Jaaniye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @justvoot. @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/D22RQMnMtw
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2019
आने वाले एपिसोड्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा और माहिरा शर्मा की दोस्ती बढ़ सकती है, जबकि शहनाज़ गिल और हिमांशी एक दूसरे से ज़ोरदार लड़ाई करते नज़र आ सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)