Bigg Boss 13: वीकेंड का वार में घर में वापसी करेंगी देवोलीना भट्टाचार्या, ये कंटेस्टेंट हो सकता है बाहर!
बिग बॉस के सीजन 13 से कई सदस्यों को इलाज के लिए घर से बाहर भेजा जा चुका है. वहीं अपनी पीठ की चोट के कारण घर से बाहर गई देवोलीना भट्टाचार्या दोबारा शो में वापसी करने जा रही हैं.
Bigg Boss 13: अभिनेता सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' हर बीतते हफ्ते के साथ काफी दिलचस्प होता जा रहा है. दर्शकों के बीच 'बिग बॉस' सीजन 13 को लेकर खासा दिलचस्पी देखने को मिली रही है. जिसका सीधा असर इस रियलिटी शो की टीआरपी पर देखने को मिला है. जिसके चलते शो के संचालकों ने इस सीजन की समय सीमा को आगे के लिए बढ़ा दिया है. शो में कंटेस्टेंट के साथ एक बार फिर से बड़ा उलटफेर देखने को मिलने वाला है.
जहां इस सीजन में घर के अंदर कई सदस्यों काफी बीमार हुए जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए घर से बाहर भेजा जा गया. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला बीमारी से ठीक होकर घर में वापसी कर चुके हैं. वहीं कुछ हफ्ते पहले देवोलीना भट्टाचार्या को खराब तबीयत के कारण घर से बाहर भेजा गया था. जो अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद दोबारा शो में वापसी कर रही हैं. देवोलीना को उनकी बैक प्रॉब्लम के काफी बढ़ जाने के बाद घर से बाहर भेजा गया था. देवोलीना बिग बॉस के घर से नवंबर के अंत में शो से बाहर गई थी.
फिलहाल कमर की चोट की वजह से घर से बाहर आई देवोलीना जल्द ही शो में वापसी कर सकती हैं. इस खबर से देवोलीना के फैंस में खासा उत्साह देखा जा सकता है. देवोलीना ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी का खुलासा किया है. दरअसल, एक फैन ने देवोलीना को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, 'इस हफ्ते दोबारा वापस आ जाइए'. जिसके बाद फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए देवोलीना ने लिखा 'मैं जल्द वापस आऊंगी, सबको ढेर सारा प्यार'.
देवोलीना की वापसी के साथ ही विकास गुप्ता के घर से बाहर आने की खबर सुर्खियों में आ रही हैं. विकास को कथित तौर पर देवोलीना के घर से बाहर जाते ही उनकी जगह पर भेजा गया था. वहीं बीते दिन देखा गया है कि विकास गुप्ता ने मधुरिमा तुली से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि इस शुक्रवार को उन्हें घर से वापस भेजा जा सकता है. विकास ने ये भी बताया कि वो बिग बॉस शो में केवल 2 हफ्तों के लिए आए थे.Will come back soon. Love to all????????????❤️ https://t.co/mir0SQQVcC
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 1, 2019
Devoleena Bhattacharjee will have a banging entry after Vikas Gupta leaves the show. According to Sources during the weekend ka vaar episode, Bigg Boss is going to get the entry of Devoleena. Devoleena herself is now fully prepared for this comeback. — The Khabri (@TheKhbri) December 20, 2019
CAA को लेकर हो रहे विरोध पर कांग्रेस नेता Shatrughan Sinha ने दिया ये बयान