स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' का किरदार निभाने के बाद घर-घर में पहचाने जानें वाली अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्या ने हाल ही में कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो में हिस्सा लिया. हालांकि, बीते महीने उनकी पीठ में आई चोट आई थी, जिसकी वजह से उन्हें सीजन 13 को अलविदा कहना पड़ा था. उनके इस खुलासे के बाद बहुत से फैंस मायूस हुए थे. मगर देवोलीना एक बार फिर बिग बॉस 13 के घर में एंट्री करेंगी. इस बार देवोलीना बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि एक गेस्ट के तौर पर एंट्री करने वाली हैं.


आज रात (30 दिसंबर) के एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ आएगा जब देवोलीना की शो में एंट्री होगी. शो की तरफ से जारी प्रोमो के मुताबिक देवोलीना घर में आने के बाद अपने साथी कंटेस्टेंट्स के संग बात चीत करती नजर आएंगी.






प्रोमो में, देवोलीना, रश्मि देसाई से नाराज़ नजर आती हैं और पूछती हैं कि क्या रश्मि यह दिखावा कर रही थीं कि वह अरहान के बच्चे के बारे में नहीं जानती? अरहान के बारे में पता चलने के दो दिन बाद वह अरहान को प्रपोज़ करने के लिए रश्मि की आलोचना करती हुई भी दिखाई देती हैं.


आज के एपिसोड में देवोलीना भी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फ्लर्ट करती नजर आएंगी.


शो की बात करें तो इस बार घर से बेघर होने के लिए सात कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है जिसमें - असीम, आरती सिंह, सिद्धार्थ, मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह, शेफाली बग्गा और अरहान खान शामिल हैं. आज रात के एपिसोड में किसी एक कंटेस्टेंट के बिग बॉस के घर से बेघर होने की उम्मीद की जा रही हैं. अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार शो को अलविदा कौन कहता है.


अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!


यहां पढ़ें


बिग बॉस 13: रोहित शेट्टी के सामने रोए सिद्धार्थ, आसिम के फैंस ने बताया घड़ियाली आंसू


बिग बॉस 13: देवोलीना की हुई इस सीजन से छुट्टी, क्या लेंगी अगले सीजन में लेंगी हिस्सा?