कलर्स के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' का पहला फिनाले खत्म हो गया है. शो से चंद कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन हुआ है तो कुछ ऐसे भी हैं जो वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर में आए हुए हैं. हाल ही में शो में मशहूर गाने 'कांटा लगा' की रीमिक्स में नजर आ चुकीं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला नजर आईं थीं. उनके आने के बाद सभी घरवालों ने उनका स्वागत किया है.


बता दें बीते हफ्ते एविक्ट होने में रश्मि देसाई, शेफाली बग्गा और देवोलीना भट्टाचार्या जैसी हस्तियां शामिल थीं.


बहरहाल, शो में सभी की नजर कभी एक-दूसरे के साथ रिलेशन में रहे शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला के ऊपर ही थी. उन दोनों ने एकदूसरे से को कुछ साल पहले डेट भी किया था.


शेफाली के अंदर आते ही सभी ने उसका अभिवादन किया. जिस क्षण वह सिद्धार्थ के सामने आईं, उन्होंने एक-दूसरे को बधाई दी. सिद्धार्थ ने शेफाली से उनके वेट लूज करने के लिए कॉम्पिमेंट दिया. इस पर शेफाली ने कहा कि बहुत सारे लोगों ने उन्हें बताया है कि उन्होंने बहुत वजन घटाया है.


वे एक दूसरे से काफी गर्मजोशी से मिले और कुछ बातें कीं. बाद में, शेफाली को यह जानकर हैरानी हुईं कि रश्मि को शो से जाना पड़ा है और उनका कहना था कि रश्मि इस गेम में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. शहनाज़ के साथ बातचीत के दौरान, शेफाली ने उनकी प्रशंसा की और उन्हें गले से लगा लिया.


शेफाली के अलावा, हिंदुस्तानी भाऊ, हिमांशी खुराना, अरहान खान, खेसारी लाल यादव और तहसीन पूनावाला भी वाइल्डकार्ड के रूप में एंट्री की है.


यह देखना दिलचस्प होगा कि घर के अंदर ये एक्स कपल किस कदर पेश आते हैं.


यहां पढ़ें 


बिग बॉस 13: घर में जाने से पहले ही इस वजह से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की बीच हुई बहस


नच बलिए 9 की विनर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए शो की एक्स विनर दिव्यांका त्रिपाठी ने कही ये बात


बिग बॉस 13: आरती को अपमानजनक बातें कहने पर शर्मिंदा है सिद्धार्थ डे, मागेंगे उनके भाई कृष्णा अभिषेक से माफी


बिग बॉस 13: शेफाली बग्गा ने दिवाली को लेकर कही ऐसी बात


बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर करणबीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू ने कह दी ऐसी बात