Bigg Boss 13: 'मौत वाले दिन मेरे सपने में आया सिद्धार्थ,' EX 'बिग बॉस' विनर को लेकर असीम रियाज ने बताई चौंकाने वाली बात
Asim Riaz On Sidharth Shukla: बिग बॉस 13 फेम असीम रियाज ने दिवगंत टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है. जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
Asim Riaz On Sidharth Shukla Death Day: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मशहूर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के जरिए अपनी खास पहचान बनाने वाले असीम रिजाय (Asim Riaz) यूथ के काफी फेवरेट हैं. बिग बॉस सीजन 13 में अपने दमदार खेल से असीम ने फैंस के दिलों को आसानी से जीता. इस बीच असीम रियाज ने बिग बॉस 13 विनर रहे दिवंगत टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. असीम ने बताया है कि निधन वाले दिन सिद्धार्थ उनके सपने में आए थे.
सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर असीम ने कही ये बात
असीम रियाज ने हाल ही में मशहूर आरजे सिद्धार्थ कनन के शो में शिरकत की है. इस दौरान सिद्धार्थ कनन ने असीम से कई मुद्दों पर बातचीत की. इस बीच सिद्धार्थ कनन ने बिग बॉस 13 के विजेता रहे दिवंगत टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर भी असीम रियाज से सवाल पूछा, क्योंकि बिग बॉस के उस सीजन शो में असीम और सिद्धार्थ के लड़ाई-झगड़ों ने काफी सुर्खियां बटोरीं.
ऐसे में असीम ने बताया है कि-'जिस रात सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ था, उससे पहले वो मेरे सपने में आया था. इसके बाद मुझे ये आभास हो गया था कि कुछ गलत होने वाला है. इस बात को मैं कसम खाकर कहता हूं. इसके बाद मेरे कजिन रुहान का मेरे पास फोन आया और उसने मुझे न्यूज ऑन करने को कहा लेकिन सच उसने भी मुझे नहीं बताया, लेकिन बाद में सिड की अचानक से मौत की खबर सुनकर मैं सुन्न हो गया.'
असीम और रियाज रहे बिग बॉस 13 के हीरो
बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) पूरी तरह से असीम रियाज (Asim Riaz) और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुए उतार-चढ़ाव के लिए काफी जाना जाता है. दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच उस सीजन जबरदस्त घमासान देखने को मिला था. आलम ये रहा कि फिनाले में भी असीम और सिद्धार्थ पहुंचे थे. हालांकि उस सीजन असीम की जगह टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बिग बॉस 13 के विनर बने और असीम रनर अप रहे.